यमुनानगर: टैक्स असेसमेंट को लेकर अब लोगों को निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. क्योंकि लोगों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. असेसमेंट निकलवाने के लिए पहले 4 दिन का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब लोग मात्र 4 मिनट में टैक्स असेसमेंट निकलवा सकेंगे. नगर निगम द्वारा ऑनलाइन असेसमेंट सुविधा का शुभारंभ किया गया.
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि असेसमेंट निकलवाने के लिए पहले शहर वासियों को दो बार नगर निगम कार्यालय आना पड़ता था. पहले दिन नगर निगम के नागरिक सुविधा केंद्र में जाकर असेसमेंट के लिए आवेदन करना पड़ता था. जिसके 3 दिन बाद फिर से निगम कार्यालय आना पड़ता था और टोकन लेकर नंबर आने पर असेसमेंट लेनी पड़ती थी.
इस दौरान असेसमेंट लेने के लिए 20 रुपये चार्ज समेत कुल 120 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन अब ऑनलाइन एसेसमेंट निकलवाने के लिए शहर वासियों के 4 दिन तो बचेंगे ही साथ ही 20 रुपये चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा. मात्र 2 से 4 मिनट में शहरवासी अपनी असेसमेंट निकलवा सकते हैं.
बता दें कि प्रॉपर्टी बेचने, बिजली कनेक्शन लेने, प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने, नक्शा पास करवाने समेत कई कामों के लिए शहरवासियों को नगर निगम से असेसमेंट की आवश्यकता पड़ती है, जो केवल नगर निगम कार्यालय से ही निकलती है. नगर निगम में असेसमेंट निकलवाने के लिए रोजाना 50 से 60 लोग आते हैं. इसके अलावा जगाधरी के नगर निगम कार्यालय में भी इसी तरह काफी संख्या में लोग आते हैं. ऑनलाइन असेसमेंट निकलवाने से शहरवासियों की परेशानी दूर होगी और धन की भी बचत होगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के पक्ष में नहीं आया जजपा का वोट बैंक, कांग्रेस ने अपने पाले में किया