यमुनानगर: जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ में साल 2022-2023 के लिए कक्षा छठी से नौवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कक्षा छठी (6th class) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर व कक्षा नौवीं (9th class) के लिए 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रवेश के लिए विद्यालय की समिति की वेबसाइट पर जाकर सीधे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कक्षा छठी की परीक्षा तिथि 30 अप्रैल 2022 है और कक्षा नौवीं के लिए परीक्षा तिथि 9 अप्रैल 2022 रखी गई है. आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी जिला यमुनानगर के सरकारी तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्यनरत रहा हो.
केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है, जो यमुनानगर जिले का मूल निवासी है. कक्षा पांचवी और आठवीं में जिला यमुनानगर से पूर्ण शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पढ़ाई की हुई हो. कक्षा छठी के लिए अभ्यार्थी का जन्म 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हो, कक्षा नौवीं के लिए जन्म 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यार्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं या विद्यालय परिसर में आकर भी जानकारी हासिल की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग ने बढ़ाई ऑनलाइन दाखिले की अंतिम तारीख, यहां जानें नया शेड्यूल