यमुनानगर: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और अब एक बार फिर प्याज ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और इन दिनों लोग प्याज से नहीं बल्कि प्याज के बढ़ते दामों से आंसू बहाने को मजबूर हैं. इन दिनों जहां प्याज 10 रुपये किलो में मिल जाता था अब वही प्याज सेब से भी महंगा हो गया है.
इन दिनों मंडी में प्याज के दाम 60 से 70 रुपये किलो चल रहे हैं, जबकि रेहड़ी चालक इसी प्याज को मनमर्जी के दामों पर 100 रुपये किलो तक भी बेच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बात करें तो त्योहारी सीजन में अक्षर सेब का दाम 120 से 150 रुपये किलो तक पहुंच जाता था, लेकिन इस बार ये सेब 50 से 70 रुपये तक में बिक रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम जब यमुनानगर मंडी में मुआयना करने पहुंची तो वहां मालूम चला कि कोरोना के चलते लोग फल खरीदने कम पहुंच रहे हैं. जिस वजह से सेव के दाम घट रहे हैं, लेकिन प्याज की फसल कम होने से प्याज के दामों में कोई कटौती नहीं हो रही. वहीं दूसरी तरफ बात करें तो शिमला मिर्च के दाम भी इन दिनों 120 से 150 रुपये किलो हो रहे हैं. इसके अलावा आम मिर्च के दाम भी 100 रुपये किलो पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है
हालांकि इन दिनों में सब्जियों के दाम घट जाते थे और फलों के दाम बढ़ जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना का असर कहे या फिर फसलों का असर फलों की बजाय इस बार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.