ETV Bharat / state

100 रुपये किलो पहुंचा प्याज का दाम, आम जनता पर पड़ रही महंगाई की मार - onion price hike in yamunanagar

आम जनता का कहना है कि मंडियों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इससे साफ होता है कि बाहर रेहड़ियों पर प्याज की कीमत 120 के पास होगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो प्याज रसोई से गायब हो जाएगा.

onion price hike in yamunanagar
onion price hike in yamunanagar
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 6:27 PM IST

यमुनानगर: बीते कई दिनों से प्याज के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. जो प्याज कई दिनों से 70 से 80 रुपये किलो तक बिक रहा था, वही प्याज अब 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के बढ़ते दाम ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. मंडियों में खरीददारी करने आ रहे लोग निराश होकर लौट रहे हैं तो कुछ कम प्याज खरीद रहे हैं.

आम जनता का कहना है की मंडियों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इससे साफ होता है कि बाहर रेहड़ियों पर प्याज की कीमत 120 के पास होगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो प्याज रसोई से गायब हो जाएगा.

100 रुपये किलो पहुंचा प्याज का रेट, देखें वीडियो

ऐसे बढ़ते गए प्याज के दाम...
कुछ समय पहले तक प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो थी, इसके बाद 60 हुई फिर 80, लेकिन अब प्याज इतना महंगा हो गया कि प्याज लेने से आम लोग दो बार सोचते हैं. जब मीडियाकर्मी ने आम जनता से पूछा की वो प्याज के बढ़ते दामों पर सरकार से क्या मांग करते हैं.

ये भी पढ़ें- शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर ! 4 साल से स्कूल की बिल्डिंग के लिए तरस रहे बच्चे, देखिए रिपोर्ट

'सरकार प्याज के दामों को करे कम'
तो लोगों ने कहा सरकार से यही मांग करते हैं कि इस पर कोई कदम उठाएं और प्याज को सस्ता किया जाए. उन्होंने कहा कि जिससे आम जनता को राहत मिले प्याज का दाम उतना होना चाहिए, ताकि आम जनता प्याज का इस्तेमाल कर सके.

'प्याज को करेंगे गिफ्ट रैप, रिश्तेदार होंगे खुश'
वहीं उन्होंने प्याज पर व्यंग कसते हुए कहा कि आज के टाइम में अगर किसी को तोहफा भी देना हो, तो मिठाई की जगह पर प्याज पैक करवा ले जाएंगे. इससे रिश्तेदार भी खुश होंगे कि मीठे से अच्छा आप इतने महंगे प्याज खरीद कर लाएं और घर में प्याज देखने को मिला है.

यमुनानगर: बीते कई दिनों से प्याज के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. जो प्याज कई दिनों से 70 से 80 रुपये किलो तक बिक रहा था, वही प्याज अब 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के बढ़ते दाम ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. मंडियों में खरीददारी करने आ रहे लोग निराश होकर लौट रहे हैं तो कुछ कम प्याज खरीद रहे हैं.

आम जनता का कहना है की मंडियों में प्याज 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इससे साफ होता है कि बाहर रेहड़ियों पर प्याज की कीमत 120 के पास होगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो प्याज रसोई से गायब हो जाएगा.

100 रुपये किलो पहुंचा प्याज का रेट, देखें वीडियो

ऐसे बढ़ते गए प्याज के दाम...
कुछ समय पहले तक प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो थी, इसके बाद 60 हुई फिर 80, लेकिन अब प्याज इतना महंगा हो गया कि प्याज लेने से आम लोग दो बार सोचते हैं. जब मीडियाकर्मी ने आम जनता से पूछा की वो प्याज के बढ़ते दामों पर सरकार से क्या मांग करते हैं.

ये भी पढ़ें- शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर ! 4 साल से स्कूल की बिल्डिंग के लिए तरस रहे बच्चे, देखिए रिपोर्ट

'सरकार प्याज के दामों को करे कम'
तो लोगों ने कहा सरकार से यही मांग करते हैं कि इस पर कोई कदम उठाएं और प्याज को सस्ता किया जाए. उन्होंने कहा कि जिससे आम जनता को राहत मिले प्याज का दाम उतना होना चाहिए, ताकि आम जनता प्याज का इस्तेमाल कर सके.

'प्याज को करेंगे गिफ्ट रैप, रिश्तेदार होंगे खुश'
वहीं उन्होंने प्याज पर व्यंग कसते हुए कहा कि आज के टाइम में अगर किसी को तोहफा भी देना हो, तो मिठाई की जगह पर प्याज पैक करवा ले जाएंगे. इससे रिश्तेदार भी खुश होंगे कि मीठे से अच्छा आप इतने महंगे प्याज खरीद कर लाएं और घर में प्याज देखने को मिला है.

Intro:एंकर .......प्याज का रेट निकाल रहा है आम जनता के आंसू ।. पिछले कुछ दिनों से 70 से 80 रुपए तक बिक रहे प्याज ने जहां हर घर का बजट बिगाड़ दिया ।वही प्याज आज 100 रुपये मंडियों में बिक रहा है ।मंडियों में प्याज खरीदने आये कुछ लोग निराश होकर लौट गए तो कुछ कम प्याज लेकर। आम जनता का कहना है की मंडियों में 100 रुपए है तो बाहर बाजारों में ये 120 तक होगा। अगर ऐसे ही चलता रहा तो प्याज हर रसोई से गायब हो जाएगा।Body:वीओ महंगे प्याज ने जहां हर सब्ज़ी का जायका बिगाड़ दिया । प्याज सबसे महंगा हो गया है और 100 रुपये किलो मंडियों में बिक रहा है ।जिसे देखकर हर कोई हैरान है जहाँ आम आदमी एक हफ्ते के लिए 3 से 4 किलो प्याज खरीद रहा था। वही वो न के बराबर प्याज खरीदने को मजबूर है। क्योंकि प्याज की बढ़ती कीमत ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है । ऐसे में आम जनता सरकार से यही मांग कर रही है कि सरकार कोई कदम उठाए नही तो रसोई से प्याज गायब हो जाएगा।


वीओ आप ही सुनिए मंडियों में जब 100 रुपए प्याज का दाम हुआ तो आम जनता ने क्या कहा , जब प्याज 100 रुपये किलो बिक रहा है तो गरीब आदमी कैसे खायेगा। कैसे खरीदेगा कुछ समय पहले तक ऐसा था ₹50 तक भी कीमत थी फिर 60 हुई फिर 80 लेकिन अब इतना महंगा प्याज कौन खरीदेगा जब मंडी में ₹100 किलो प्याज का भाव है तो बाहर तो 110 ₹120 किलो तक होगा , सरकार से यही मांग करते हैं कि इस पर कोई कदम उठाए और प्याज को सस्ता किया जाए । आम जनता को जिससे राहत मिले और आम जनता इस्तेमाल कर सकें इतना महंगा प्याज कौन लेगा वहीं उन्होंने प्याज पर व्यंग कसते हुए कहा कि आज के टाइम में अगर किसी को तोहफा भी देना हो मिठाई की जगह पर प्याज़ लेकर जाने पड़ेंगे पैक करवा कर । आपके रिश्तेदार भी खुश होंगे कि मीठे से अच्छा आप इतने महंगे प्याज खरीद कर लाएंगे और घर में प्याज देखने को मिला है।

बाइट जगदीश कुमार

वीओ वही मंडी में आई महिला सुमन ने बताया प्याज मंडी में बहुत महंगा हो चुका है ।घर में प्याज देखने को भी नहीं मिलता ।सब्जियां बिना प्याज के बनाने को मजबूर है ।जब प्याज के इतने रेट बढ़ रहे हैं तो और सब्जियों का क्या हाल होगा ।प्याज हर सब्जी के लिए मुख्य चीज है हर सब्जी प्याज से ही बनाई जाती है ।आज प्याज ₹100 किलो बिक रहा है ।पूरी मंडी में घूम चुके हैं ₹100 किलो से कम कहीं पर भी प्याज नहीं है ।हम यहीं मांग करते हैं की सरकार प्याज के रेट कम करें । बाकी सब्जियां भी है लेकिन प्याज सबसे ज्यादा महंगा है।

बाइट.... सुमन , Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.