ETV Bharat / state

यमुनानगर: महंगे प्याज से हुआ हाल बेहाल! बे-स्वाद हुई खाने की थाली - hike in onion rate

यमुनानगर में आम लोगों का प्याज से दामों से हाल बेहाल हो गया. आए दिन बढ़ रहे प्याज के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. साथ ही कई और सब्जियों के दाम भी प्याज के साथ-साथ बढ़ रहे हैं.

yamunanagar onion rate
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:39 PM IST

यमुनानगर: आम आदमी प्याज की बढ़ती कीमतों हो चुका है. हर दिन प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. आलम ये है कि लोगों ने बाजारों से प्याज खरीदना छोड़ दिया है और मंडियों की तरफ अपना रुख कर लिया है, क्योंकि मंडियों में जो प्याज 55 से 60 रुपए बिक रहा है वही प्याज बाजारों में 70 से 80 तक बिक रहा है.

विक्रेताओं को दाम कम होने की नहीं है उम्मीद

प्याज विक्रेताओं का कहना है कि पीछे से ही प्याज का भाव तेज है और उन्हें कुछ और समय तक प्याज के भाव कम होने की उम्मीद नहीं है. गृहणियों का कहना कि प्याज इतना महंगा है कि जो पहले एक सब्ज़ी में 4 प्याज डालते थे वहीं अब महज एक प्याज यानी कि नाममात्र ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

प्याज से हुआ हाल बेहाल ! देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फिर बढ़े सब्जियों के दाम, अंबाला वासियों को प्याज ने रुलाया तो टमाटर ने रसोई में घोली खटास

कब लगेगी महंगाई पर लगाम ?

उन्होंने कहा कि प्याज की बढ़े हुए दामों से सब्जियों का स्वाद और रसोई बजट बिगड़ चुका है, क्योंकि प्याज के साथ-साथ बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लोगो का कहना कि जल्द से जल्द सरकार राहत दे और इसके लिए कुछ कदम उठाए ताकि प्याज के भाव कम हों और महंगाई डायन से छूटकारा मिले, नही तो प्याज देखने को भी नहीं मिलेगा.

यमुनानगर: आम आदमी प्याज की बढ़ती कीमतों हो चुका है. हर दिन प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. आलम ये है कि लोगों ने बाजारों से प्याज खरीदना छोड़ दिया है और मंडियों की तरफ अपना रुख कर लिया है, क्योंकि मंडियों में जो प्याज 55 से 60 रुपए बिक रहा है वही प्याज बाजारों में 70 से 80 तक बिक रहा है.

विक्रेताओं को दाम कम होने की नहीं है उम्मीद

प्याज विक्रेताओं का कहना है कि पीछे से ही प्याज का भाव तेज है और उन्हें कुछ और समय तक प्याज के भाव कम होने की उम्मीद नहीं है. गृहणियों का कहना कि प्याज इतना महंगा है कि जो पहले एक सब्ज़ी में 4 प्याज डालते थे वहीं अब महज एक प्याज यानी कि नाममात्र ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

प्याज से हुआ हाल बेहाल ! देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फिर बढ़े सब्जियों के दाम, अंबाला वासियों को प्याज ने रुलाया तो टमाटर ने रसोई में घोली खटास

कब लगेगी महंगाई पर लगाम ?

उन्होंने कहा कि प्याज की बढ़े हुए दामों से सब्जियों का स्वाद और रसोई बजट बिगड़ चुका है, क्योंकि प्याज के साथ-साथ बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लोगो का कहना कि जल्द से जल्द सरकार राहत दे और इसके लिए कुछ कदम उठाए ताकि प्याज के भाव कम हों और महंगाई डायन से छूटकारा मिले, नही तो प्याज देखने को भी नहीं मिलेगा.

Intro:एंकर यमुनानगर में प्याज से हुआ हाल बेहाल।60 से 80 रुपए तक बिक रहा है प्याज।जहां प्याज गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है ।वही हर कोई प्याज के आंसू रो रहा है ।वही लोगो का कहना है कि जल्द ही कोई कदम नही उठाया गया तो प्याज रसोई से गायब ही हो जाएगा।Body:वीओ सखी सैया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाये जात है ।इस गाने की पंक्तियां प्याज के ऊंचे भाव पर बिल्कुल सार्थक सिद्ध हो रही है।क्योंकि हर कोई प्याज की बढ़ती कीमत से परेशान है आलम ये है कि लोगो ने बाजारों से प्याज खरीदना छोड़ मंडियों की तरफ अपना रुख कर लिया है क्योंकि की मंडियों में जो प्याज 55 से 60 रुपए बिक रहा है वही प्याज बाजारों में 70 से 80 तक बिक रहा है।प्याज विक्रेताओं का कहना है कि पीछे से ही प्याज का भाव तेज है ।और उन्हें कुछ और समय तक प्याज के भाव कम होने की उम्मीद नही है।

वीओ वही गृहणियों का कहना कि प्याज इतना महंगा है कि जो पहले एक सब्ज़ी में 4 प्याज डालते थे अब महज एक प्याज यानी कि नाममात्र ही इस्तेमाल कर रहे है।जहाँ सब्ज़ियों का स्वाद बिगड़ गया है वही रसोई का बजट बिगड़ चुका है क्योंकि की प्याज के साथ साथ बाकी सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे है ।लोगो का कहना कि जल्द जल्द से सरकार राहत दे और इसके लिए कुछ कदम उठाए ।ताकि प्याज के भाव क़म हो और महंगाई डायन से छूटकारा मिले।नही तो प्याज देखने को भी नही मिलेगी।

बाइट : याशीन खान (व्यापारी)

बाइट : हरबंस कौर (ग्रहणी)

बाइट : सिमरन गर्ग (ग्रहणी)Conclusion:
Last Updated : Nov 18, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.