ETV Bharat / state

यमुनानगर: ब्रिटेन से लौटा शख्स मिला कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट - ब्रिटेन से आया युवक कोरोना संक्रमित यमुनानगर

आठ दिसंबर के बाद यूके से भारत लौटने वालों में 20 लोग यमुनानगर के हैं, जबकि 10 लोग इससे पहले ही जिले में एंट्री कर चुके हैं. इन सभी की स्क्रीनिंग की गई है और स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें अपनी निगरानी में रखा हुआ है.

corona infected in yamunanagar
ब्रिटेन से लौटा शख्स मिला कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:14 PM IST

यमुनानगर: ब्रिटेन से लौटा महलावाली गांव निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. युवक को ईएसआई अस्पताल में इंटरनेशनल वार्ड में दाखिल किया गया है और युवक के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए भी युवक के सैंपल भेजे गए हैं.

हालांकि अभी यह पता नहीं लग सका है कि इस युवक में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं या नहीं, जिला निगरानी अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन का कहना है कि संक्रमित मिले युवक के जीनोम्स का पता लगाने के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही पता लग सकेगा.

आठ दिसंबर के बाद यूके से भारत लौटने वालों में 20 लोग यमुनानगर के हैं, जबकि 10 लोग इससे पहले ही जिले में एंट्री कर चुके हैं. इन सभी की स्क्रीनिंग की गई है और स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें अपनी निगरानी में रखा हुआ है. इन सभी के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से महलावाली का रहने वाला युवक कोरोना संक्रमित मिला है.

यमुनानगर में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी रेट 95.55 फीसद हो गई है. शनिवार को जिले में 15 नए मरीज कोरोना के मिले हैं, जबकि 27 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक जिले में 6589 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 6296 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 153 सक्रिय मरीज हैं, इनमें से 88 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. शनिवार को कोविड टेस्टिंग टीम ने 518 सैंपल लिए, अभी 1818 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 239 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 97.70 प्रतिशत

यमुनानगर: ब्रिटेन से लौटा महलावाली गांव निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. युवक को ईएसआई अस्पताल में इंटरनेशनल वार्ड में दाखिल किया गया है और युवक के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए भी युवक के सैंपल भेजे गए हैं.

हालांकि अभी यह पता नहीं लग सका है कि इस युवक में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं या नहीं, जिला निगरानी अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन का कहना है कि संक्रमित मिले युवक के जीनोम्स का पता लगाने के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया है. वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही पता लग सकेगा.

आठ दिसंबर के बाद यूके से भारत लौटने वालों में 20 लोग यमुनानगर के हैं, जबकि 10 लोग इससे पहले ही जिले में एंट्री कर चुके हैं. इन सभी की स्क्रीनिंग की गई है और स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें अपनी निगरानी में रखा हुआ है. इन सभी के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से महलावाली का रहने वाला युवक कोरोना संक्रमित मिला है.

यमुनानगर में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी रेट 95.55 फीसद हो गई है. शनिवार को जिले में 15 नए मरीज कोरोना के मिले हैं, जबकि 27 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक जिले में 6589 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 6296 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 153 सक्रिय मरीज हैं, इनमें से 88 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. शनिवार को कोविड टेस्टिंग टीम ने 518 सैंपल लिए, अभी 1818 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 239 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 97.70 प्रतिशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.