यमुनानगर: रादौर बस स्टैंड के सामने सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से उस पर सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. वहीं रादौर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को दुर्घटना में घायल चंद्रशेखर और सुरेशपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें: सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
सुरेशपाल और चंद्रशेखर दोनों रादौर के गांव धौडंग के रहने वाले है. दोनों लाडवा से यमुनानगर की तरफ जा रहे थे. जैसे ही ये रादौर बस स्टैंड के पास पंहुचे तो चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर ही पलट गई. इस हादसे में सुरेशपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि चंद्रशेखर की हालत खतरे से बाहर है और उसका यमुनानगर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.