यमुनानगर: जिले में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला खेड़ी लक्खा सिंह रोड से सामने आया है. यहां अकबरपुर मोड़ के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
इलाज के दौरान विक्रम नामक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे युवक विक्की को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि ये दोनों प्लंबर का काम करते हैं और काम करने के लिए भूत माजरा गांव जा रहे थे, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ टक्कर होने पर विक्रम की मौत हो गई. जबकि विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढे़ं- VIDEO: गुरुग्राम में अंडरपास के नीचे आग का गोला बनी क्रेटा कार
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खेड़ी लक्खा सिंह रोड पर एक सड़क दुर्घटना हुई है. सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और जांच की. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.