यमुनानगर: कृषि कानूनों को लेकर अभी किसानों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ है. पंजाब और हरियाणा में किसान लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सासंदों को भी किसानों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
गुरुवार को कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी यमुनानगर के बकाना गांव पहुंचे थे. यहां भारतीय किसान यूनियन से जुड़े सैकड़ों किसानों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया. इस दौरान सरकार विरोध नारेबाजी करते हुए किसानों और सांसद के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढे़ं- कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी करेंगे पंजाब-हरियाणा में ट्रैक्टर रैली
लगभग 30 मिनट तक किसानों ने चिलचिलाती धूप में बकाना चौक पर सांसद सैनी और पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज को धान की खरीद ना होने पर खरी-खोटी सुनाई. किसानों ने सांसद से यहां तक कह दिया कि पिछली बार तो वोट दे दिया, लेकिन अगली बार वोट नहीं मिलेंगे.
वहीं कुछ गुस्साए किसानों की सांसद सैनी और पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज के साथ तीखी बहस हुई. ये नोकझोंक 30 मिनट से ज्यादा तक चली. किसानों ने इस दौरान उन्हें 15 लाख रुपये के वादे के बारे में सवाल पूछ लिया. किसानों ने कहा कि कहां गए 15 लाख रुपये.