ETV Bharat / state

जगाधरी अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू

जगाधरी की अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरु हो चुकी है. सरसों खरीद को लेकर प्रशासन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना वायरस के मद्देनजर मंडी में किसानों को मास्क भी बांटे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

mustard purchase started in jagadhri grain market
mustard purchase started in jagadhri grain market
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:59 PM IST

यमुनानगर: जगाधरी अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मंडी गेट पर जहां से किसानों को गेट पास मिलते हैं, वहीं पर किसानों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों के वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस बना रहे इसको लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

जगाधरी मंडी के सेक्रेटरी ऋषि राज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरसों की खरीद जिले में सिर्फ जगाधरी अनाज मंडी में ही हो रही है. पूरे जिले में 3391 एकड़ सरसों की फसल थी, जिसमें से लगभग 12 सौ एकड़ फसल के लिए हमने 20 तारीख तक शेडूल बनाया है. 2 शिफ्ट में सरसों की खरीद की जाएगी. सुबह 8:30 से 2:00 तक और शाम को 2:30 से 6:00 बजे तक ही खरीद की जाएगी.

आज पहला दिन होने के चलते सुबह 25 किसान और शाम को 25 किसानों का शेड्यूल बनाया है. इसके बाद जब गेहूं की खरीद शुरू होगी तो ये शेड्यूल 50- 50 किसानों का रहेगा. इसके लिए किसानों को फोन में एक मैसेज भी दिया जा रहा है कि अब सरसों की खरीद चल रही है. अभी चार-पांच किसान ही आज पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

यमुनानगर: जगाधरी अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मंडी गेट पर जहां से किसानों को गेट पास मिलते हैं, वहीं पर किसानों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों के वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस बना रहे इसको लेकर भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

जगाधरी मंडी के सेक्रेटरी ऋषि राज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरसों की खरीद जिले में सिर्फ जगाधरी अनाज मंडी में ही हो रही है. पूरे जिले में 3391 एकड़ सरसों की फसल थी, जिसमें से लगभग 12 सौ एकड़ फसल के लिए हमने 20 तारीख तक शेडूल बनाया है. 2 शिफ्ट में सरसों की खरीद की जाएगी. सुबह 8:30 से 2:00 तक और शाम को 2:30 से 6:00 बजे तक ही खरीद की जाएगी.

आज पहला दिन होने के चलते सुबह 25 किसान और शाम को 25 किसानों का शेड्यूल बनाया है. इसके बाद जब गेहूं की खरीद शुरू होगी तो ये शेड्यूल 50- 50 किसानों का रहेगा. इसके लिए किसानों को फोन में एक मैसेज भी दिया जा रहा है कि अब सरसों की खरीद चल रही है. अभी चार-पांच किसान ही आज पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.