यमुनानगर: यमुनानगर अपराध शाखा- 2 की टीम ने 10 अप्रैल को लूट की नीयत से फैक्ट्री में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर नकदी व मोबाइल लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ठुनकारी लाल उर्फ सन्नी उर्फ मिरिंडा पुत्र व्यास निवासी विशाल कॉलोनी नजदीक हरमिलाप मंदिर जगाधरी के रूप में हुई है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने यमुनानगर में हत्या और लूट के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आकाश गोयल पुत्र आशाराम गोयल निवासी अमर विहार कॉलोनी जगाधरी ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी जोगिंदर विहार जगाधरी में बबीता इंटरप्राइजेज के नाम से ऐसिड केमिकल की ट्रेडिंग फर्म है. वहां पर उसने दफ्तर व गोदाम बनाया हुआ है. जहां पर केमिकल के ड्रम, कैनी व टंकी रखी रहती हैं.
पढ़ें : फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: रंजिशवश की गई थी विशाल की हत्या, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार
दिन में काम करके वह ताला लगा कर आ जाते हैं और रात को शाम 8 से सुबह 8 बजे तक रवि कश्यप पुत्र सपूटी राम निवासी लोधापुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश कमरे में आकर सोता था व गोदाम की देख रेख करता था. 9 अप्रैल को शाम को जब वह गेट का ताला लगाकर घर चला गया था. उसके बाद रवि आकर गोदाम में आकर सो गया.
जब अगले दिन 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे अपने गोदाम पर आया तो उसने देखा कि रवि कश्यप घायल अवस्था में बेसुध हालत में चारपाई पर लेटा हुआ था. जिसको तुरंत सिविल हॉस्पिटल जगाधरी में ले जाया गया. वहां से डॉक्टर ने इसको चंडीगढ़ रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान रवि कुमार की मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि इस वारदात के दौरान मृतक रवि कुमार का मोबाइल फोन व उसके दफ्तर में रखे पैसे गायब थे.
मामले की गंभीरता को देखते यह मामला अपराध शाखा -2 यमुनानगर को आगामी कार्रवाई के लिए दिया गया था. अपराध शाखा -2 की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की सहायता व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ठुनकारी लाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह वारदात रुपए लूटने की नियत से की थी. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.