यमुनानगर: शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे सैकड़ों विज्ञापन बोर्डों को नगर निगम ने हटा दिया है. ये बोर्ड बिना परमिशन के लगाए हुए थे. शहर के चौराहों पर लगाए गए इन विज्ञापन से शहर की सुंदरता बिगड़ रही थी. वहीं राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी.
शहर के मॉडल टाउन, प्रोफेसर कॉलोनी, मॉडल कॉलोनी, रेलवे रोड, जगाधरी वर्कशॉप रोड, गोविंदपुरी रोड, जगाधरी सचिवालय रोड समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में बिजली के खंभों पर विज्ञापन व बधाई संदेश बोर्ड लगाए हुए थे.
इसके अलावा शहर के शहीद भगत सिंह चौक, महावीर चौक, प्यारा चौक, महाराणा प्रताप चौक, भाई कन्हैया साहिब चौक समेत अन्य चौकों पर भी इस तरह के बोर्ड लगाए हुए थे. कई स्थानों पर मार्ग दिशा सूचक पट्ट पर भी ये बोर्ड लगाए हुए थे. जिससे शहर की सुंदरता बिगड़ रही थी, वहीं राहगीरों को रास्तों की जानकारी नहीं मिल पाती थी.
इन बोर्डों को हटाने के लिए नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह व कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार भार्गव के निर्देशानुसार सीएसआई गोविंद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए इन बोर्ड और पोस्टर को हटा दिया ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.