यमुनानगर: नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. अब इन दोनों पदों का चुनाव नगर निगम कार्यालय के सभागार में चार जनवरी को होगा.
बताया जा रहा है कि मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के दौरान नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा ही सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद का चुनाव किया जाना है. मेयर मदन चौहान ने बताया कि हाउस में बीजेपी पार्षदों का बहुमत है इसलिए दोनों पदों पर बीजेपी के ही पार्षद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनेंगे.
नगर निगम में 15 पार्षदों के साथ बीजेपी का बहुमत है, जबकि कांग्रेस के चार और इनेलो के तीन पार्षद हैं. माना जा रहा है कि एक पद रादौर और दूसरा पद जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से बनाया जा सकता है क्योंकि मेयर खुद यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से है और दोनों पदों के लिए कई पार्षद दावेदारी जता रहे हैं. वहीं मेयर मदन चौहान का कहना है कि पार्षदों की सहमति से दोनों पदों का चुनाव करेंगे.
बता दें कि सात जनवरी 2019 को मेयर और पार्षदों ने शपथ ग्रहण कर ली थी, इसके बाद एक बार दोनों पदों पर चुनाव होना प्रस्तावित हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से चुनाव नहीं हो पाया था. नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के अनुसार अब हरियाणा नगर निगम निर्वाण नियमावली 1994 के संशोधित नियम 71 के अंर्तगत नगर निगम की चार जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे होनी वाली साधारण बैठक में ये चुनाव किया जाना निश्चित हुआ है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: मेयर की अध्यक्षता में हुई नगर निगम हाउस की बैठक, कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा
बतां दे कि नगर निगम हाउस की अब तक चार साधारण बैठक और एक समीक्षा बैठक हो चुकी है. हर बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों द्वारा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव करने की मांग उठाई जाती थी.
पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं हो पाया था इसके बाद बीते दिनों हुए निकाय चुनावों को लेकर इस चुनाव में देरी हुई है लेकिन अब निर्धारित की गई तिथि पर दोनों पदों का चुनाव किया जाना फाइनल हो गया है.