यमुनानगर: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता अपने कार्यकाल में हुए कामों की गिनती करानी शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में बेबाक बड़बोलेपन से मशहूर अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया लोकसभा चुनावों से पहले अपने कार्यकाल में हुए कामों को गिनाते नजर आए. साथ ही जैसे-जैसे राजनीतिक चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे हैं. कई राजनेता तो चुनाव की तारिख घोषित होने से पूर्व ही अपनी खूबियां गिनाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट पाने के लिए नए-नए तरीके के उपाय ढूंढ रहे हैं. यमुनानगर पहुंचे राज्यसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा की प्रधानमंत्री पहले भी यमुनानगर आए थे. और उन्हें मैं फिर से यहा लेकर आउंगा.
रतन लाल कटारिया कार्यकाल में हुए कामों का विवरण
मैंने जितने भी काम सोचे इस समय पर पंचकूला में पांच करोड़ रुपए की लागत से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा उसका शिलान्यास हमने शनिवार को किया है. वहीं निफ्ट के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से शुरु हो चुकी है. विश्व का सबसे बडा हर्बल पार्क जो है कालका में बाबा रामदेव के साथ एम ओ यू साइन होकर बन चुका है. यमुनानगर में पासपोर्ट ऑफिस खुल चुका है. बद्री से मां सरस्वती का उद्गम हो चुका है. अंबाला कैंट में उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई अड्डा खुलने जा रहा है. कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा है. अंबाल का रेलवे स्टेशन विश्व स्तर का बन रहा है और 3136 करोड़ रुपये की सड़के मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंदर बनी चुकी है.
सांसद रतन लाल कटारिया ने कुमारी शैलजा पर कसा तंज
इतना ही नहीं उन्होंने बातों ही बातों बिना नाम लिए नारायणगढ़ से राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे से पहले एक राजा की बेटी 10 साल यहां से एमपी रही. लेकिन एक भी काम नहीं गिना सकती है. मैंने तो कम से कम 15 से ज्यादा काम आपको गिनवा दिए हैं. जो काम हुए हैं और मेरी लोकसभा में नौ-नौ एमएलए भारतीय जनता पार्टी के हैं और उन्होने भी अपने अपने क्षेत्रों में 300 करोड़ रुपये के काम किए हैं.
आगामी चुनाव में पेश की चुनावी दावेदारी
जब सांसद रतन लाल कटारिया से पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में पार्टी आपको टिकट देगी. तब इस पर उन्होंने कहा कि टिकट तो पार्टी की अमानत होती है. पार्टी मुझे टिकट देती हैं तो मेरे अंदर बहुच एनर्जी है, मेरे अंदर बहुत दम है और मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं. अभी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट बचा हुआ है. अंबाला लोकसभा को इंडस्ट्रियल हब घोषित करूं. ऐसी स्थिति में अंबाला एक ऐसा क्षेत्र है कि अंबाला से पटियाला ,चंडीगढ़ से अंबाला , पंचकूला से अंबाला , नारायणगढ़ से अम्बाला , यमुनानगर से अंबाला , जगाधरी से अम्बाला अगर इस 60 किलोमीटर के क्षेत्र को अगर हम इंडस्ट्री हब घोषित हो. 2060 तक हम ढाई करोड लोगों को समावेश कर लेंगे और यह जो 5 स्टेट हैं. उन को जीएसटी लागू होने के बाद की जरुरत पड़ेगी. जिसके लिए नीतिन गडकरी ने इंड50 करोड़ रुपये मंजूर किया है. ट्रांसपोर्ट के लिए और जैसे ही पैसे आएगा ये क्षेत्र की तरक्की ओर तस्वीर दोनों बदल देंगे.