ETV Bharat / state

रतन लाल कटारिया ने लोकसभा चुनावों के लिए पेश की दावेदारी, कुमारी शैलजा पर कसा तंज

अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया से पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में पार्टी आपको टिकट देगी. इस पर उन्होंने कहा कि टिकट तो पार्टी की अमानत होती है. पार्टी मुझे टिकट देती हैं तो मेरे अंदर बहुच एनर्जी है, मेरे अंदर बहुत दम है और मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं.

सांसद रत्न लाल कटारिया
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 4:56 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता अपने कार्यकाल में हुए कामों की गिनती करानी शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में बेबाक बड़बोलेपन से मशहूर अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया लोकसभा चुनावों से पहले अपने कार्यकाल में हुए कामों को गिनाते नजर आए. साथ ही जैसे-जैसे राजनीतिक चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे हैं. कई राजनेता तो चुनाव की तारिख घोषित होने से पूर्व ही अपनी खूबियां गिनाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट पाने के लिए नए-नए तरीके के उपाय ढूंढ रहे हैं. यमुनानगर पहुंचे राज्यसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा की प्रधानमंत्री पहले भी यमुनानगर आए थे. और उन्हें मैं फिर से यहा लेकर आउंगा.

रतन लाल कटारिया कार्यकाल में हुए कामों का विवरण

मैंने जितने भी काम सोचे इस समय पर पंचकूला में पांच करोड़ रुपए की लागत से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा उसका शिलान्यास हमने शनिवार को किया है. वहीं निफ्ट के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से शुरु हो चुकी है. विश्व का सबसे बडा हर्बल पार्क जो है कालका में बाबा रामदेव के साथ एम ओ यू साइन होकर बन चुका है. यमुनानगर में पासपोर्ट ऑफिस खुल चुका है. बद्री से मां सरस्वती का उद्गम हो चुका है. अंबाला कैंट में उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई अड्डा खुलने जा रहा है. कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा है. अंबाल का रेलवे स्टेशन विश्व स्तर का बन रहा है और 3136 करोड़ रुपये की सड़के मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंदर बनी चुकी है.

undefined
सांसद रत्न लाल कटारिया
undefined

सांसद रतन लाल कटारिया ने कुमारी शैलजा पर कसा तंज

इतना ही नहीं उन्होंने बातों ही बातों बिना नाम लिए नारायणगढ़ से राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे से पहले एक राजा की बेटी 10 साल यहां से एमपी रही. लेकिन एक भी काम नहीं गिना सकती है. मैंने तो कम से कम 15 से ज्यादा काम आपको गिनवा दिए हैं. जो काम हुए हैं और मेरी लोकसभा में नौ-नौ एमएलए भारतीय जनता पार्टी के हैं और उन्होने भी अपने अपने क्षेत्रों में 300 करोड़ रुपये के काम किए हैं.

आगामी चुनाव में पेश की चुनावी दावेदारी

जब सांसद रतन लाल कटारिया से पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में पार्टी आपको टिकट देगी. तब इस पर उन्होंने कहा कि टिकट तो पार्टी की अमानत होती है. पार्टी मुझे टिकट देती हैं तो मेरे अंदर बहुच एनर्जी है, मेरे अंदर बहुत दम है और मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं. अभी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट बचा हुआ है. अंबाला लोकसभा को इंडस्ट्रियल हब घोषित करूं. ऐसी स्थिति में अंबाला एक ऐसा क्षेत्र है कि अंबाला से पटियाला ,चंडीगढ़ से अंबाला , पंचकूला से अंबाला , नारायणगढ़ से अम्बाला , यमुनानगर से अंबाला , जगाधरी से अम्बाला अगर इस 60 किलोमीटर के क्षेत्र को अगर हम इंडस्ट्री हब घोषित हो. 2060 तक हम ढाई करोड लोगों को समावेश कर लेंगे और यह जो 5 स्टेट हैं. उन को जीएसटी लागू होने के बाद की जरुरत पड़ेगी. जिसके लिए नीतिन गडकरी ने इंड50 करोड़ रुपये मंजूर किया है. ट्रांसपोर्ट के लिए और जैसे ही पैसे आएगा ये क्षेत्र की तरक्की ओर तस्वीर दोनों बदल देंगे.

undefined

यमुनानगर: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता अपने कार्यकाल में हुए कामों की गिनती करानी शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में बेबाक बड़बोलेपन से मशहूर अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया लोकसभा चुनावों से पहले अपने कार्यकाल में हुए कामों को गिनाते नजर आए. साथ ही जैसे-जैसे राजनीतिक चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे हैं. कई राजनेता तो चुनाव की तारिख घोषित होने से पूर्व ही अपनी खूबियां गिनाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट पाने के लिए नए-नए तरीके के उपाय ढूंढ रहे हैं. यमुनानगर पहुंचे राज्यसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा की प्रधानमंत्री पहले भी यमुनानगर आए थे. और उन्हें मैं फिर से यहा लेकर आउंगा.

रतन लाल कटारिया कार्यकाल में हुए कामों का विवरण

मैंने जितने भी काम सोचे इस समय पर पंचकूला में पांच करोड़ रुपए की लागत से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा उसका शिलान्यास हमने शनिवार को किया है. वहीं निफ्ट के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से शुरु हो चुकी है. विश्व का सबसे बडा हर्बल पार्क जो है कालका में बाबा रामदेव के साथ एम ओ यू साइन होकर बन चुका है. यमुनानगर में पासपोर्ट ऑफिस खुल चुका है. बद्री से मां सरस्वती का उद्गम हो चुका है. अंबाला कैंट में उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई अड्डा खुलने जा रहा है. कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा है. अंबाल का रेलवे स्टेशन विश्व स्तर का बन रहा है और 3136 करोड़ रुपये की सड़के मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंदर बनी चुकी है.

undefined
सांसद रत्न लाल कटारिया
undefined

सांसद रतन लाल कटारिया ने कुमारी शैलजा पर कसा तंज

इतना ही नहीं उन्होंने बातों ही बातों बिना नाम लिए नारायणगढ़ से राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे से पहले एक राजा की बेटी 10 साल यहां से एमपी रही. लेकिन एक भी काम नहीं गिना सकती है. मैंने तो कम से कम 15 से ज्यादा काम आपको गिनवा दिए हैं. जो काम हुए हैं और मेरी लोकसभा में नौ-नौ एमएलए भारतीय जनता पार्टी के हैं और उन्होने भी अपने अपने क्षेत्रों में 300 करोड़ रुपये के काम किए हैं.

आगामी चुनाव में पेश की चुनावी दावेदारी

जब सांसद रतन लाल कटारिया से पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव में पार्टी आपको टिकट देगी. तब इस पर उन्होंने कहा कि टिकट तो पार्टी की अमानत होती है. पार्टी मुझे टिकट देती हैं तो मेरे अंदर बहुच एनर्जी है, मेरे अंदर बहुत दम है और मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं. अभी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट बचा हुआ है. अंबाला लोकसभा को इंडस्ट्रियल हब घोषित करूं. ऐसी स्थिति में अंबाला एक ऐसा क्षेत्र है कि अंबाला से पटियाला ,चंडीगढ़ से अंबाला , पंचकूला से अंबाला , नारायणगढ़ से अम्बाला , यमुनानगर से अंबाला , जगाधरी से अम्बाला अगर इस 60 किलोमीटर के क्षेत्र को अगर हम इंडस्ट्री हब घोषित हो. 2060 तक हम ढाई करोड लोगों को समावेश कर लेंगे और यह जो 5 स्टेट हैं. उन को जीएसटी लागू होने के बाद की जरुरत पड़ेगी. जिसके लिए नीतिन गडकरी ने इंड50 करोड़ रुपये मंजूर किया है. ट्रांसपोर्ट के लिए और जैसे ही पैसे आएगा ये क्षेत्र की तरक्की ओर तस्वीर दोनों बदल देंगे.

undefined
Download link 
https://we.tl/t-NrUTOOKuZI
2 files 
ratanlal kataria@ynr 2.wmv 
ratanlal kataria@ynr 1.wmv 

SLUG.  RATTANLAL KATARIA
REPORTER    RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK



एंकर यमुनानगर अपने बेबाक बड़बोलेपन से मशहूर अम्बाला के सांसद रत्न लाल कटारिया लोकसभा चुनावों से पहले अपने कार्यकाल में हुए कामो को मीडिया में गिनवाते हुए नज़र आ रहे है।अपनी सरकार की बढ़ाई करते हुए करोड़ो के काम गिनवा दिए।वही बड़बोले सांसद कुछ अलग न बोले ऐसा हो नही सकता बिना नाम लिए राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा को राजा की बेटी बोलते हुए कहा 10 साल राजा की बेटी एमपी रही है वो एक भी काम गिनवा दे मैंने तो आपको इतने गिनवा दिए है।

वीओ यमुनानगर पहुँचे राज्यसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा की प्रधानमंत्री पहले भी यमुनानगर आए थे। ओर अब फिर से लेकर आऊंगा प्रधानमंत्री जी अभी कुरुक्षेत्र आए थे और यमुनानगर भी जल्दी लेकर आऊंगा  ।मैंने जितने भी काम सोचे इस समय पर पंचकूला में पांच करोड़ रुपए की लागत से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा उसका शिलान्यास हमने परसो किया है ।निफ्ट 200 करोड रुपए की लागत से शुरु हो चुकी है ।विश्व का सबसे बडा हर्बल पार्क जो है कालका में बाबा रामदेव के साथ एम ओ यू  साइन होकर बन चुका है , यमुनानगर में पासपोर्ट ऑफिस खुल चुका है । आदि बद्री से मां सरस्वती का उद्गम हो चुका है  । अंबाला कैंट में उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई अड्डा खुलने जा रहा है । कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा है । अम्बाला का रेलवे स्टेशन विश्व स्तर का बन रहा है और 3136 करोड रुपए की सड़के मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंदर बनी है  ।बागवानी यूनिवर्सिटी का सेंटर शुरु हो चुका है नारायणगढ़ में   तो मैं यह कहना चाहूंगा कि मेरे से पहले एक राजा की बेटी 10 साल यहां से एम पी रही है ।एक भी काम मुझे गिनवा दे,  मैंने तो कम से कम 15 से ज्यादा काम आपको गिनवादिये  हैं ।जो काम हुए हैं और मेरी लोकसभा में नौ-नौ एमएलए भारतीय जनता पार्टी के हैं और उन्होने भी अपने अपने क्षेत्रों में 300 करोड़ रुपये के काम किये है । 

बाइट।     रतनलाल कटारिया सांसद अम्बाला 02

वीओ   वही आने वाले चुनावो में क्या पार्टी आपको टिकट देगी इसपर बोलते हुए सांसद कटारिया ने कहा की टिकट तो पार्टी की अमानत होता है पार्टी मुझे टिकट देती है  ,  मेरे में बहुत एनर्जी है मेरे अंदर बहुत दम है देश के लिए कुछ करना चाहता हूं। और अभी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट बचा हुआ है ।अम्बाला लोक सभा को इंडस्ट्रियल हब घोषित करू । प्रोजेक्टिव हब घोषित करू । प्रधानमंत्री जी को मैंने चिठी लिखी है कि 2022 में दिल्ली में ना हवाई अड्डे पर पैर रखने की जगह बचेगी और ना ही रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह बचेगी ना बस अड्डे पर  जगह होगी,  दिल्ली  में वैसे ही प्रदूषण के कारण दम घुट रहा लोगों का ।  ऐसी स्थिति में अंबाला एक ऐसा क्षेत्र है कि  अंबाला से पटियाला ,चंडीगढ़ से अंबाला , पंचकूला से अंबाला , नारायणगढ़ से अम्बाला , यमुनानगर से अंबाला , जगाधरी से अम्बाला अगर इस 60 किलोमीटर के क्षेत्र को अगर हम इंडस्ट्री हब घोषित करते हैं तो 2060 तक हम ढाई करोड लोगों को समावेश कर लेंगे और यह जो 5 स्टेट हैं  उन को जी एस टी लागू होने के बाद की जरुरत पड़ेगी ।उनके लिए एक उपयुक्त स्थान रखेगा आदरणीय गडकरी जी ने 50 करोड रुपए मंजूर किया है ।ट्रांसपोर्ट के लिए और जैसे ही पैसे आएगा ये क्षेत्र की तरक्की ओर तस्वीर दोनों बदल देंगे ।अब देखना होगा कि इन कामो को गिनवांने वाले सांसद की लोकसभा में जनता अगला सांसद किसे चुनती है फिलहाल लोकसभा चुनावों की तैयारियों में सांसद कटारिया जुटे हुए नज़र आ रहे है।


बाइट रत्न लाल कटारिया सांसद अम्बाला 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.