यमुनानगर: लॉकडाउन 2 के बाद प्रवासी मजदूरों के टूट रहे धैर्य के बाद से प्रशासन से लेकर शासन तक इन लोगों के बीच जाकर उन्हें इस बीमारी से बचाव के लिए कुछ और दिन शेल्टर हाउस में ठहरने की लगातार अपील कर रहा है. इसी के मद्देनजर कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने रादौर क्षेत्र में बनाए गए शेल्टर हाउसों में पंहुचे और इन प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.
इस दौरान कुछ प्रवासी मजदूरों ने सांसद के समक्ष घर पर जाने की इच्छा जाहिर की. जिस पर नायब सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. उनकी मांग को प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा.
वहीं राशन वितरण के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करवा दिया गया है. एपीएल कार्ड धारकों के लिए सरकार कार्य कर रही है. जिससे देश व प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. प्रशासन को जल्द से जल्द पूरी व्यवस्था करने के निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं.
कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई गई है. हालांकि 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में सरकार द्वारा कुछ राहत की भी घोषणा की गई है
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के दौरान गिरा क्राइम का ग्राफ