ETV Bharat / state

यमुनानगर में चार बच्चों की मां ने जहर खाकर दी जान, पति पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : May 6, 2022, 6:09 PM IST

Updated : May 6, 2022, 6:22 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत (women suicide in yamunanagar) हो गई. महिला के ससुराल वालों का कहना है कि उसने जहर खाकर जान दी है. जबकि मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

women suicide in yamunanagar
women suicide in yamunanagar

यमुनानगर: जिले में एक विवाहिता द्वारा जहर निगलकर आत्महत्या (women suicide in yamunanagar) करने का मामला सामने आया है. विवाहिता के परिजनों ने उसके पति पर शराब पीकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जबकि ससुराल पक्ष वालों ने महिला को मानसिक तौर पर परेशान बताया है. पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है.

भले ही सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानूनों का प्रावधान किया हो इसके बावजूद हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला सामने आया है यमुनानगर जिले से. जहां कल्याण नगर में रजनी नामक महिला ने जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. विवाहिता के परिजनों ने उसके पति पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. रजनी के भाई ने बताया कि उसका पति विकास शराब और जुए का आदी है. आर्थिक तंगी की वजह से रजनी भी मेहनत मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पेट पालने का काम करती थी.

यमुनानगर में चार बच्चों की मां ने जहर खाकर दी जान, पति पर हत्या का आरोप

मृतक रजनी के घरवालों के मुताबिक उसका पति विकास अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. उसे पैसों के लिए तंग करता था. इससे पहले भी रजनी अपने पति से परेशान होकर एक बार मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी. तब जैसे-तैसे उसे बचा लिया गया था लेकिन इस बार उन्हें शक है कि उसके पति ने ही उसकी या तो हत्या की है या फिर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है.

इस मामले में जांच अधिकारी रवीश ने बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष ने बताया है कि वह काफी दिन से मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद मामले की निष्पक्ष तरीके से तफ्तीश की जाएगी.

यमुनानगर: जिले में एक विवाहिता द्वारा जहर निगलकर आत्महत्या (women suicide in yamunanagar) करने का मामला सामने आया है. विवाहिता के परिजनों ने उसके पति पर शराब पीकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जबकि ससुराल पक्ष वालों ने महिला को मानसिक तौर पर परेशान बताया है. पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है.

भले ही सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानूनों का प्रावधान किया हो इसके बावजूद हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला सामने आया है यमुनानगर जिले से. जहां कल्याण नगर में रजनी नामक महिला ने जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. विवाहिता के परिजनों ने उसके पति पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. रजनी के भाई ने बताया कि उसका पति विकास शराब और जुए का आदी है. आर्थिक तंगी की वजह से रजनी भी मेहनत मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पेट पालने का काम करती थी.

यमुनानगर में चार बच्चों की मां ने जहर खाकर दी जान, पति पर हत्या का आरोप

मृतक रजनी के घरवालों के मुताबिक उसका पति विकास अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. उसे पैसों के लिए तंग करता था. इससे पहले भी रजनी अपने पति से परेशान होकर एक बार मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी. तब जैसे-तैसे उसे बचा लिया गया था लेकिन इस बार उन्हें शक है कि उसके पति ने ही उसकी या तो हत्या की है या फिर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है.

इस मामले में जांच अधिकारी रवीश ने बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष ने बताया है कि वह काफी दिन से मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद मामले की निष्पक्ष तरीके से तफ्तीश की जाएगी.

Last Updated : May 6, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.