यमुनानगर: प्रदेशभर में लॉकडाउन को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है. लॉकडाउन के चलते लोगों के पास रखे पैसे खत्म हो रहे हैं. ऐसे में लोग बैंक में जमा किए हुए अपने पैसे निकालने के लिए एटीएम का रुख कर रहे हैं.
ज्यादातर बैंक के एटीएम में पैसे ही नहीं हैं और जिस बैंक के एटीएम में पैसे हैं भी वहां से पैसे नहीं निकल रहे हैं. महामारी के इस दौर में गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे ही एक मामला रादौर से सामने आया है. बताया जा रहा है कि रादौर मे एक शख्स बैंक के एटीएम से अपनी सैलरी निकालने के लिए गया था. पीड़ित शख्स ने बताया कि वो घर के लिए राशन खरीदने के लिए बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था.
बैंक के एटीएम में जैसे ही पैसे निकालने के लिए बटन दवाया तो एटीएम की बिजली चली गई. अचानक एटीएम की बिजली जाने के चलते ट्रांजेक्शन बीच में ही रुक गई और एटीएम से पैसे नहीं निकले.
पीड़ित सतीश शर्मा ने बताया कि वो 29 मार्च को रादौर के मेन बाजार में एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने के लिए गया था. जैसे ही उसने ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पूरी की तो अचानक बिजली चली गई और एटीएम मशीन बंद हो गई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसके फोन पर 10 हजार निकाले जाने का मैसेज आ गया. जबकि एटीएम मशीन बंद हो जाने के चलते उसे वो पैसे मिले ही नहीं.
पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी शिकायत बैंक में भी की, लेकिन बैंक अधिकारियों ने कोरोना का हवाला देते हुए फिलहाल उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी