यमुनानगरः जिले के मॉडल टाउन स्तिथ अमूल आइसक्रीम कॉर्नर से मोबाइल चोरी का एक मामला सामने आया है. चोरी की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की जांच में जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक व्यक्ति दो बच्चों के साथ पहले आइसक्रीम खरीदता है और जैसे ही दुकानदार पैसे लेकर कैश काउंटर की तरफ जाता है तो मौका पाकर फोन उठा कर ले जाता है. दुकानदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी.