ETV Bharat / state

मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार - हिंदी समाचार

पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 7:23 AM IST

यमुनानगर: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 4 मार्च को जगाधरी अमादलपुर रोड पर मिकी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में घुस कर चोरी की वारदात हुई थी. जिसे सीआईए टू की टीम ने सुलझा लिया है. बता दें कि रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गयी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए 2 चोरों के कब्जे से 24 मोबाइल और एक एलईडी भी बरामद की है.वहीं सीआईए 2 इंचार्च इंस्पेक्टर श्री भगवान यादव का कहना है कि इनसे चोरी की कई और वारदातें भी सुलझ सकती है. पकड़े गए ये लोग पेशेवर चोर है.फिलहाल पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि बाकी सामान को भी रिकवर किया जा सके.

श्री भगवान यादव, इंचार्च, सीआईए 2

यमुनानगर: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 4 मार्च को जगाधरी अमादलपुर रोड पर मिकी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में घुस कर चोरी की वारदात हुई थी. जिसे सीआईए टू की टीम ने सुलझा लिया है. बता दें कि रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गयी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए 2 चोरों के कब्जे से 24 मोबाइल और एक एलईडी भी बरामद की है.वहीं सीआईए 2 इंचार्च इंस्पेक्टर श्री भगवान यादव का कहना है कि इनसे चोरी की कई और वारदातें भी सुलझ सकती है. पकड़े गए ये लोग पेशेवर चोर है.फिलहाल पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि बाकी सामान को भी रिकवर किया जा सके.

श्री भगवान यादव, इंचार्च, सीआईए 2

SLUG              MOBILE CHOR ARREST

REPORTER    RAJNI SONI

LOCATION     YAMUNANAGAR
    
FEED BY         WETRANSFER 


TOTAL FILES 03


Download link 
MOBILE CHOR ARREST 01.wmv 
MOBILE CHOR ARREST 03.wmv 
MOBILE CHOR ARREST 02.wmv 




एंकर यमुनानगर पुलिस की अपराध शाखा  सीआईए टू को मिली अहम कामयाबी।टीम ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।4 मार्च को जगाधरी अमादल पुर रोड स्तिथ मिकी कॉम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में हुई चोरी की वारदात को सीआईए टू की टीम ने सुलझा दिया है ।पकड़े गए 2 चोरों के कब्जे से 24 मोबाइल और एक एलईडी भी बरामद की है।आज कोर्ट में पेश कर इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा ताकि बाकी सामान को भी रिकवर किया जा सके।वही सीआईए 2 इंचार्च इंस्पेक्टर श्री भगवान यादव का कहना है कि इनसे चोरी की कई और वारदाते भी सुलझ सकती है।पकड़े गए ये लोग पेशेवर चोर है इससे पहले भी इन ओर उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर में चोरी के मामले दर्ज है ।


वीओ सीआईए 2 की गिरफ्त में आये ये वो शातिर चोर गिरोह है जो मोबाइल की दुकानों को अपना निशाना बनाते थे और इस महीने की 4 मार्च को जगाधरी अमादल पुर रोड स्तिथ मिकी कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल शॉप में पीछे से दीवार तोड़ दुकान में घुस दुकान से कई मोबाइल एलईडी और सीसीटीवी कैमरे लेकर फरार हो गए थे।दुकान के रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों में इनकी तस्वीरे कैद हो गयी थी जिसमे ये बैग उठाकर जाते हुए दिखाई दे रहे है।वही इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी सीआईए टू को दी गयी और इस जिम्मेदारी को बाखूबी निभाते हुए सीआईए टू की टीम ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।




वीओ सीआईए टू इंचार्ज इंसपेक्टर श्री भगवान यादव ने पकड़े गए मोबाइल चोर गिरोह के बारे जानकारी देते हुए की  4 मार्च को जगाधरी अमादलपुर रोड से एक मिक्की कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप से वहां से दो चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर सेंध लगाकर के दुकान में रखे मोबाइल एलइडी सीसीटीवी कैमरा दुकान से चोरी किए थे ।इसी वारदात को सुलझाते हुए हमारी टीम ने कल दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से

कई मोबाइल एक एलईडी बरामद की है।आज इन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया जाएगा जिससे ओर सामान की भी रिकवरी को सके। अब तक कि  पूछताछ में उन्होंने कई और वारदातए भी कबूल की है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर एरिया में भी यह वारदातें करते थे इनमें से एक लड़का हरिद्वार का रहने वाला है और सहारनपुर में किराए के मकान पर रहता है ।एक लड़का यहां हमीदा के अंदर किराए पर रहता है ।पूछताछ में सीआईए 2 की टीम के सामने आया यह पेशेवर चोर है ओर इनके ऊपर सहारनपुर में भी मामले दर्ज है और  यह लोग आदतन चोर हैं  ।यह नशे के भी आदि हैं ।जगाधरी मोबाइल शॉप की घटना के समय रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों में इनकी तस्वीरे कैद हुई थी उसी फुटेज के आधार पर हमारी टीम ने जांच करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया है।



बाइट  श्री भगवान यादव इंचार्ज सीआईए 2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.