यमुनानगर: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 4 मार्च को जगाधरी अमादलपुर रोड पर मिकी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में पीछे से दीवार तोड़कर दुकान में घुस कर चोरी की वारदात हुई थी. जिसे सीआईए टू की टीम ने सुलझा लिया है. बता दें कि रास्ते मे लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गयी थी.
पकड़े गए 2 चोरों के कब्जे से 24 मोबाइल और एक एलईडी भी बरामद की है.वहीं सीआईए 2 इंचार्च इंस्पेक्टर श्री भगवान यादव का कहना है कि इनसे चोरी की कई और वारदातें भी सुलझ सकती है. पकड़े गए ये लोग पेशेवर चोर है.फिलहाल पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि बाकी सामान को भी रिकवर किया जा सके.