ETV Bharat / state

विधायक श्याम सिंह राणा ने किया बंधु छोटूराम चौक का उद्घाटन, महागठबंधन पर साधा निशाना - दीन बंधू चौधरी छोटू राम

रादौर विधायक श्याम सिंह राणा ने किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन किया.

दीन बंधू चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 6:30 PM IST

यमुनानगर: रादौर विधायक श्याम सिंह राणा ने किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि रादौर में पहले भी अनेक चौक का नाम महापुरुषों के नाम पर है जोकि एक अच्छी शुरुआत है, इससे आने वाले पीढ़ियों के लिए भी ये यादगार रहेगी.

दीन बंधू चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन
undefined

वहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने भी दीनबंधु छोटूराम के नाम पर अनेक योजनाएं भी चलाई हैं, गांव में विकास भी करवाएं जा रहे हैं. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस प्रकार के गठबंधन से बनने वाली सरकार मजबूर सरकार होती है, जबकि एक दल की सरकार मजबूत सरकार होती है. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का जाट सभा द्वारा फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया और अपने हाथों से दीनबंधु छोटूराम के कलेंडर का भी विमोचन किया.

यमुनानगर: रादौर विधायक श्याम सिंह राणा ने किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि रादौर में पहले भी अनेक चौक का नाम महापुरुषों के नाम पर है जोकि एक अच्छी शुरुआत है, इससे आने वाले पीढ़ियों के लिए भी ये यादगार रहेगी.

दीन बंधू चौधरी छोटू राम के नाम पर चौक का उद्धघाटन
undefined

वहीं उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने भी दीनबंधु छोटूराम के नाम पर अनेक योजनाएं भी चलाई हैं, गांव में विकास भी करवाएं जा रहे हैं. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस प्रकार के गठबंधन से बनने वाली सरकार मजबूर सरकार होती है, जबकि एक दल की सरकार मजबूत सरकार होती है. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का जाट सभा द्वारा फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया और अपने हाथों से दीनबंधु छोटूराम के कलेंडर का भी विमोचन किया.

Download link 
https://we.tl/t-0jlTw3D7kD  

RADAUR_CHOWK INAUGURATION_01.wmv     
RADAUR_CHOWK INAUGURATION_02.wmv 

SLUG.  RADAUR CHOWNK INAUGURATION
REPORTER RAJNI SONI


स्टोरी - विधायक श्याम सिंह राणा ने किया दीन बंधु छोटू राम चौंक का उद्घाटन, महागठबंधन पर बोले राणा, कहा  कई पार्टियों के मेल से बनने वाली सरकार होती है मजबूर सरकार, एक दल की सरकार होती है मजबूत सरकार। 

एंकर - रादौर विधायक श्याम सिंह राणा ने आज किसानो के मसीहा दीन बंधू चौधरी छोटू राम के नाम पर चौंक का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा की रादौर में पहले भी अनेक चौंक का नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए है जोकि एक अच्छी शुरुआत है, इससे आने वाले पीड़िया के लिए भी ये यादगार रहेगी। वही उन्होंने कहा की मौजूदा भाजपा सरकार ने भी दीन बंधु छोटूराम के नाम पर अनेक योजनाए भी चलाई है और उन गांव में विकास भी करवाए जा रहे है। वही उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा की इस प्रकार के गठबंधन से बनने वाली सरकार मजबूर सरकार होती है, जबकि एक दल की सरकार मजबूत सरकार होती है। इससे पूर्व कार्यक्रम में पंहुचने पर विधायक का जाट सभा द्वारा फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया और अपने हाथो से दीन बंधु छोटूराम के कलेंडर का भी विमोचन किया। 

बाईट - श्याम सिंह राणा,   विधायक रादौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.