यमुनानगर: हरियाणा में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले (Loot In Yamunanagar) रही है. ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया है. यहां गुरुवार को दिनदहाड़े राह चलते एक राहगीर से दो लुटेरों ने दो लाख साठ हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बता दें कि यह कोई पहली वारदात नही है चंद दिनों में पहले ही एक व्यापारी से लूट के बाद उसे गोली मार दी थी. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही सीआईए और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.
लूट का शिकार हुए रमन के रिश्तेदार नैयर ने बताया कि उनके रिश्तेदार एचडीएफसी बैंक से पैसा निकालने गए थे. बैंक से पैसा निकालने के बाद वे अमादलपुर रोड पर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनकी एक्टिवा को धक्का दे दिया. इसके बाद गन दिखाकर उनकी गाड़ी में रखे पैसे लूट कर फरार हो गए.
उन्होंने शक जताया उक्त लुटेरे बैंक से ही उनके पीछा कर रहे थे. ग्रामीण हल्के में पहुचते ही लुटेरों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. नैयर ने बताया कि जैसे ही आने जाने वालों ने उनको रोकना चाहा तो वह फायर करते हुए फरार हो गए. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी.
बता दें कि कि चंद दिनों पहले ही जिले में एक ज्वैलरी व्यापारी को लूटने के बाद गोली मार दी गई थी. अभी वह अपराधी पुलिस गिरफ्त में भी नहीं आए कि दूसरा मामला हो गया. मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम भी पहुंची और सबूत जुटाती नजर आई.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के बड़शाम में हर्ष फायरिंग में अपराधी की मौत, कैमरे में कैद हुई घटना
वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति से लूटपाट की गई है. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और पता चला कि धक्का देकर एक्टिवा पर जा रहे व्यक्ति को गिरा दिया और उसको गन दिखाते हुए स्कूटर की डिग्गी से 2 लाख 60 हजार लेकर फरार हो गए. जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लेगी. वही व्यापारी वर्ग अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP