यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में किराना व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, आरोपियों ने यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर से किराना व्यापारी का अपहरण किया और उसके बाद 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपियों को पुलिस रिमांड भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में रोडवेज बस चालक से मारपीट, इनोवा कार में सवार शख्स ने साइड मांगने पर पीटा
एसपी मोहित हांडा ने बताया कि, 6 अगस्त को यमुनानगर के बिलासपुर में किराना व्यापारी का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने की शिकायत मिली थी. मामले में सेल के इंचार्ज राजेश राणा की टीम को सूचना मिली कि 4 युवक इनोवा गाड़ी में संदिग्ध हालात में कचरा पावर प्लांट के पास घूम रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्धों को रोककर पूछताछ की. जिसके बाद पूछताछ में बिलासपुर से व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने कचरा प्लांट कैल से 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान राहुल, परमिंदर सिंह उर्फ सिद्धू, अमन उर्फ सोनू और राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, आरोपियों ने व्यापारी रामकुमार उर्फ रामू का इनोवा गाड़ी में अपहरण किया. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के फोन से ही उसके घर पर कई बार फोन कर फिरौती की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने प्लानिंग कर सहारनपुर रोड पर बदमाशों द्वारा बताई गई जगह पर 15 लाख रुपये का बैग रख दिया, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Yamunanagar Crime News: यमुनानगर में जिला परिषद उपाध्यक्ष के घर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
वहीं, आरोपियों ने रात को कचरा प्लाट के पीछे जंगल में अपहृत रामू को छोड़ दिया. उसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को कैल कचरा प्लांट के पास से गिरफ्तार कर लिया. मामले में कुल 7 आरोपी हैं. जिनमें से चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनकी तलाश जारी है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.