यमुनानगर: जिले के महिला थाने पर एक नाबालिग लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं. नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसकी शिकायत में फर्क आने पर उसको थाने में बांध कर पीटा गया है जिस पर अब एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की बात कही गई है.
क्या है पूरा मामला?
एक नाबालिग लड़की को पांच दिन पहले पुलिस ने बालकुंज छछरौली में भेजा था. क्योंकि लड़की जब पुलिस को मिली थी तो वो कुछ लड़कों के साथ थी और अपने घर नहीं जाना चाहती थी, लेकिन बालकुंज में आने के बाद जब परिजनों को इस मामले का पता चला तो वे बालकुंज से अपनी लड़की को वापस ले आए.
लड़की ने परिजनों को बताया कि उसे खेतों में एक कमरे में दो दिन तक रखा. जिस लड़के के साथ वो गई थी उसने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. वहीं, उसके चार दोस्तों ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
लड़की जैसे-तैसे उनके चंगुल से भाग निकली, लेकिन तभी लड़कों ने फिर से पकड़ लिया. वहीं पुलिस के आने पर लड़की ने अपने घर ना जाने की बात कही. क्योंकि लड़कों ने उसे बुरी तरह से डरा रखा था, लेकिन अब लड़की ने परिवार के साथ आकर रेप की शिकाय्त के बयान दिए तो पुलिस को ये रास नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, करनाल और सोनीपत के स्कूलों से होगी शुरूआत
लड़की ने जब पांच लड़कों के खिलाफ शिकायत दी तो अब पुलिस उसे अपने रिकार्ड में नहीं लेना चाहती. लड़की का आरोप है कि जब वो थाने में गई तो पुलिस पहले दिए गए बयान लिखने की बात कहने लगी. लड़की का आरोप है कि उसके हाथ बांध कर उसे पीटा और बहुत बुरा भला भी कहा गया. हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस को ही पता होगा, लेकिन इस मामले में अब पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.