यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में खनन माफिया की गुंडागर्दी का सप्ताह भर भी नहीं बीता था और इसी बीच एक और मामला सामने आ गया है. सप्ताह भर पहले डीएसपी की गाड़ी के सामने खनन माफिया ने डंपर का जैक उठाकर रास्ते पर पत्थर गिरा दिए थे. जिससे डीएसपी की गाड़ी उनका पीछा ना कर सके. ऐसी ही वारदात प्रताप नगर थाना एरिया में सामने आई है. जहां खनन माफिया ने सिंचाई विभाग के 2 जूनियर इंजीनियरों के ऊपर पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया और फिर उसी अंदाज में एक ट्रॉली का जैक उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने में कामयाब रहा.
हरियाणा के यमुनानगर जिले में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है और वहां वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का धंधा भी किसी से छिपा नहीं है. अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए माइनिंग विभाग के साथ पुलिस, सिंचाई विभाग जैसे कई विभागों की ड्यूटी लगाई गई है. इसी कड़ी में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर रोहित और अभिषेक R.D-2758 के पास हाईडल की पटरी पर गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें सामने से पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी. उन्होंने जब उसे रुकने का इशारा किया तो ट्रैक्टर चालक ने दोनों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया.
वहीं, जब दोनों जूनियर इंजीनियर ने बाइक से ट्रैक्टर का पीछा करने की कोशिश की तो फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर चालक ट्रॉली का जैक उठा कर रास्ते पर ही पत्थर गिराने लगा. जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. प्रताप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सिंचाई विभाग के एसडीओ नवीन रंगा ने इस संबंध में उन्हें शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक खैरी निवासी वकील नामक शख्स यह ट्रैक्टर चला रहा था. शिकायत के आधार पर जल्द ही ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को काबू कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मामूली झगड़े में दो युवकों ने 16 वर्षीय किशोर को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बता दें कि सप्ताह भर पहले जब डीएसपी नरेंद्र खटाना अपनी टीम के साथ छछरौली थाना के अंतर्गत पड़ते महीयुदीनपुर गांव में अवैध माइनिंग की शिकायत पर जांच करने जा रहे थे. तो वहां एक डंपर चालक ने इसी तरह डंपर का जैक उठाकर रास्ते पर पत्थर गिरा दिए थे. जिस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हालांकि प्रताप नगर थाना में आई इस शिकायत में अभी तक चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो गई है. जल्द ही ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को काबू कर लिया जाएगा.