यमुनानगर: जिले में एक बार फिर पुलिस और प्रवासी मजदूर आमने-सामने आ गए हैं. मंगलवार को प्रवासी मजदूरों ने एनएच 73ए को जाम कर दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूर घर जाने की मांग को लेकर अड़े हैं.
यमुनानगर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जुटे हैं. ये लगातर घर जाने की मांग कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों ने एनएच 73ए को जाम कर दिया है. पुलिस मजदूरों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन मजदूर घर जाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. मजदूर नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. इनकी मांग है कि उन्हें पैदल ही जाने दिया जाए.
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को यमुनानगर के गांव करेहड़ा खुर्द के सरकारी स्कूल में रोके गए प्रवासी शनिवार को सड़क पर उतर आए. उन्होंने नए बने बाइपास हाइवे पर जाम लगा दिया और घर जाने की मांग करने लगे. मामले को शांत करवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. प्रवासी मजदूरों के ऊपर की गई लाठीचार्ज देश में बड़ा मुद्दा बना था.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, मध्यप्रदेश के मजदूरों को दिलवाया उनकी मेहनत का पैसा