यमुनानगर: चुनाव पास आते ही सरकार को घोषणा पत्र याद आ गया है. सरकार ने पिछले चुनावों के समय 10वीं और 12वीं के होनहार छात्रों को लैपटॉप देने की बात कही थी, जो अब विधानसभा चुनाव से पहले लागू की गई है.
भले ही सरकार ने ये फैसला चुनाव से ठीक पहले लिया हो. फैसले का छात्रों और अध्यापकों ने जोरदार स्वागत किया है. छात्रों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से जहां उनके अंदर प्रतियोगिता की भावना पैदा होगी, वहीं बच्चों को आगामी उच्च शिक्षा में आने वाली परेशानी में लैपटॉप उनके लिए मददगार बनेगा.
अध्यापकों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा की इस फैसले से बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा और सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में और ज्यादा सुधार होगा.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी की हरियाणा में 10वीं व 12वीं में मैरिट हासिल करने वाले बच्चों को लैपटॉप देकर उनका सम्मान किया जाएगा, लेकिन पिछले तीन साल से यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकी.
अब सरकार और शिक्षा विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए आगामी 3 जुलाई को इन होनहार छात्रों को लैपटॉप देने का निर्णय लिया है. जिसके तहत पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में चार जिलों जिनमें अम्बाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और यमुनानगर के छात्रों को खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री लैपटॉप प्रदान करेंगे. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में जिला उपायुक्तों को यह जिम्मेदारी दी गई है.