ETV Bharat / state

VIDEO: EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सेंध, बदमाशों ने CCTV कैमरे तोड़े

जगाधरी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. तीन बदमाशों ने स्ट्रांग रूम के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को ईंट मारकर तोड़ दिया.

EVM स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी को तोड़ते बदमाश
author img

By

Published : May 2, 2019, 12:11 PM IST

यमुनानगर: सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने जगाधरी वर्कशॉप स्थित आईटीआई में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की. बदमाश स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर रुक गए. कैमरे को बदमाश ईंट से तोड़कर फरार हो गए. तीनों बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे.

EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सेंध

ईवीएम की सुरक्षा की सेंधमारी की घटना के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया. पुलिस के अधिकारी सेंधमारी के बाद सुरक्षा का मुआयना करने पहुंचे.

डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि ईवीएम यहां पर रखी गई हैं. मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को शरारती तत्वों ने ईंट मारकर तोड़ दिया है. उसकी हमें शिकायत मिली है. उस पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी है. गार्ड की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

यमुनानगर: सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने जगाधरी वर्कशॉप स्थित आईटीआई में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की. बदमाश स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर रुक गए. कैमरे को बदमाश ईंट से तोड़कर फरार हो गए. तीनों बदमाश मोटरसाइकिल से आए थे.

EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में सेंध

ईवीएम की सुरक्षा की सेंधमारी की घटना के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया. पुलिस के अधिकारी सेंधमारी के बाद सुरक्षा का मुआयना करने पहुंचे.

डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि ईवीएम यहां पर रखी गई हैं. मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को शरारती तत्वों ने ईंट मारकर तोड़ दिया है. उसकी हमें शिकायत मिली है. उस पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी है. गार्ड की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

SLUG                EVM KI SURAKSHA MEIN KAMI
REPORTER       RAJNI SONI
LOCATION        YAMUNANAGAR
FEED BY            WETRANSFER

TOTAL FILES       04
Download link 
4 files 

EVM KI SURAKSHA MEIN KAMI 01.wmv 
EVM KI SURAKSHA MEIN KAMI 03.wmv 
EVM KI SURAKSHA MEIN KAMI 04.wmv 
EVM KI SURAKSHA MEIN KAMI 02.wmv 




एंकर.   यमुनानगर में ईवीएम की सुरक्षा में लगी सेंध मुस्तैद पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी ।पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव करवाने का दम भरा जा रहा है।लेकिन ये दावे उस वक्त धराशायी हो गए ।जब पुलिस के जवानों की मौजूदगी में ईवीएम की सुरक्षा में तीन बदमाशों में सेंध लगा दी। दिनदहाड़े बदमाशों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी कैमरा देखकर बदमाश बाहर ही रुक गए।बदमाशो ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे ।वही इस घटना के बाद थाना शहर फर्कपुर की पुलिस की टीम ओर डीएसपी हेडक्वाटर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी के बाद यहां पुलिस की और कड़ी सुरक्षा कर दी है।


वीओ चुनावी सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए बदमाशों ने जगाधरी वर्कशॉप स्तिथ आईटीआई में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम की  सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की ।लेकिन स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देख रुक गए और कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब कैमरे नही टूटे तो तीनों बदमाश फरार हो गए।


वीओ ये घटना शनिवार दोपहर की है सीसीटीवी में दिख रहा है कि  जगाधरी वर्कशॉप स्तिथ आईटीआई की नई इमारत में वहां हुई जहां ईवीएम की सुरक्षा के लिए दो पुलिस जवान तैनात है ।यह पत्थरबाजी वाली जगह ईवीएम से महज सात कदम की दूरी पर है कॉन्स्टेबल को मिले इन कमरों के साथ एक कमरे में ईवीएम सील बंद करके रखी गई है।आईटीआई के प्रिंसिपल धर्मपाल लूथरा ने बताया कि कल मुझे मेरे स्टाफ मेंबर ने बताया कि जो नई बिल्डिंग है उसमें लगा सीसीटीवी कैमरा टुटा हुआ है में स्टाफ के साथ गया और वहां लगा हुआ डीवीआर चेक किया उसमे दिखाई दिया कि 27 तारीख को बाइक से 3 युवक आये और एक ने बाइक से उतर कर एटेम्पट की दो तीन बार सीसीटीवी तोड़ने का प्रयास कोय कैमरा तो टुटा नही ।कैमरा नीचे लटक गया वहाँ से।वहां चुनाव आयोग ने ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनवा रखा है।यहाँ दो पुलिस कर्मी भी रहते है दिन रात मैंने जब कल इस बात का पता लगा तो थाना फर्कपुर गांधी नगर चौंकी पुलिस।  एसपी डीसी को भी ईमेल के ज़रिए जानकारी दे दी है।आज पुलिस अधिकारियों ने मौका किया है ।जो आगे कार्रवाई होगी ये लोग करेंगे हमने सीसीटीवी की वीडियो दे दी है ।ईंट के टुकड़े से कैमरे को तोड़ने का प्रयास करता हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है ।एवीएम को नुकसान नही हुआ।

बाइट धर्मपाल लूथरा प्रिंसिपल आईटीआई संस्थान यमुनानगर फाइल नंबर 03

वीओ वही ईवीएम की  सुरक्षा की सेंधमारी की घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।पुलिस के आलाधिकारी इस सेंधमारी के बाद से ही वहां की सुरक्षा का मुआयना कर रहे है ।डीएसपी हेडक्वाटर ने बताया कि ईवीएम मशीनें यहां पर रखी गई है जो मेन गेट है सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जो किसी शरारती आदमी ने उसे ईंट मारकर तोड़ दिया है उसकी हमे कंप्लेंट मिली है आज हमने उस जगह पर बैरिकेडिंग कर दी है और गार्ड की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है और जहां ईवीएम रखी गए हैं वहां पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है और दस्त भी बढ़ाई जाएगी और सीसीटीवी में एक लड़के की शक्ल नजर आ रही है उसको हम जल्दी ढूंढने की कोशिश करेंगे और जहां जहां भी सेंटर लगे हैं सुरक्षा की दृष्टि से हमने अपने गार्ड लगा दिए हैं और समय-समय पर हम यहां पर चैटिंग करते रहेंगे

बाइट   सुभाष चंद , डी एस पी हेडक्वार्टर 04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.