यमुनानगर: बच्चियों के साथ दुष्कर्म का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शिव नगर कॉलोनी का है, जहां 50 साल के एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन समय रहते पड़ोस के एक व्यक्ति ने बच्ची को बचा लिया. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि यमुनानगर के शिव नगर कॉलोनी में रहने वाली एक 6 वर्षीय बच्ची की मां ने शिकायत दी कि उसकी दो लड़कियां गली में खेल रही थीं. तभी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बड़ी बेटी को बहला-फुसला कर घर के अंदर ले गया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा.
बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने समय रहते उस बच्ची को बचा लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.