ETV Bharat / state

देश के कोने-कोने से आ ही है एक ही आवाज, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' - लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुलवामा हमले की निंदा कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही सरकार से शहीदों के परिवार वालों को करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की मांग की.

एलएसपी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 4:42 PM IST

यमुनानगर: पानीपत में होने वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए रादौर से सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए. इस अवसर पर एलएसपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.

एलएसपी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
undefined


पत्रकारों से बातचीत में एलएसपी नेता अजय चौहान ने कहा कि सैनिकों पर किया गया यह हमला पूरी तरह से कायराना है. उन्होंने कहा कि ये बड़ी दुःख की बात है. देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक को पूरा सम्मान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि व शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की.


अजय चौहान ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी जुबानी हमला करते हुए सिद्धू को देश का गद्दार बताया. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने अपने स्वार्थ के लिए ये ब्यान दिया है. फिर भी देश की जनता एक है और पकिस्तान को सबक सिखाकर रहेगी.

यमुनानगर: पानीपत में होने वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए रादौर से सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए. इस अवसर पर एलएसपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.

एलएसपी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
undefined


पत्रकारों से बातचीत में एलएसपी नेता अजय चौहान ने कहा कि सैनिकों पर किया गया यह हमला पूरी तरह से कायराना है. उन्होंने कहा कि ये बड़ी दुःख की बात है. देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक को पूरा सम्मान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि व शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की.


अजय चौहान ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी जुबानी हमला करते हुए सिद्धू को देश का गद्दार बताया. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने अपने स्वार्थ के लिए ये ब्यान दिया है. फिर भी देश की जनता एक है और पकिस्तान को सबक सिखाकर रहेगी.

Intro:पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की तबियत अचानक बिगड़ी 

तुरंत गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में कराया भर्ती

फिलहाल हालत सामान्य बताई जा रही है


नारनौल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत निकट के निजी अस्पताल लाया गया जहां उसकी जांच की गई। लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होती देख उन्हें उसी समय गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। 




Body:शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे जब चौटाला सिंघाना रोड पर पार्टी के कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करने लगे तो उनके हाथ में माइक था। हाथ में माइक लेने के बाद जब वे बोलने की कोशिश करने लगे, लेकिन वे बोल नहीं सके। वहां उपस्थित कार्यकत्र्ता उनके बोलने की इंतजार करते रहे। लेकिन जब लगभग दो मिनट तक वे बोल नहीं सके तो स्टेज के पास खड़े वरिष्ठ नेताओं को अहसास हुआ कि उनकी तबीयत खराब होने लगी है। वहीं पर उन्हें संभाला गया तथा तुरंत गाड़ी में बैठाकर उसे पास के ओम हस्पताल लाया गया। अस्पताल के चिकित्सक डा. पंकज पराशर ने उनकी जांच की तो पाया गया कि उनके हार्ट में हल्का अटेक हुआ गया था लेकिन उस समय तक वे खतरे से बाहर थे। डा. पराशर के मुताबिक चौटाला की प्राथमिक चिकित्सा जांच की गई तो पाया कि उनका बीपी 140 से 90 था तथा शुगर 201 मिलीग्राम पर-डेफिलेटर पाई गई। 


Conclusion:इसके बाद डा. ने उन्हें फौरन किसी बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा। इसके बाद कार्यकर्ता उन्हें गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.