यमुनानगर: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का संघर्ष जारी है. अब किसानों के समर्थन में अन्य वर्ग को लोग भी सामने आ रहे हैं. यमुनानगर में स्थानीय लोगों ने किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से किसानों की मांग पूरी होने की मांग की.
बता दें कि यमुनानगर में हर वर्ग के लोगों ने नेहरू पार्क पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों की मांगें मानने की आवाज उठाई. पिछले 3 दिन से किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच कर रहे हैं जिन्हें रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से जोरदार प्रयास किया गया.
बॉर्डर पर पुलिस तैनात की गई, नेशनल हाईवे पर बैरिकेड्स लगाकर और ट्रक खड़े कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली पहुंच ही गए. वहीं इस दौरान किसानों पर लाठीचार्ज, वॉटर कैनन और अन्य तरीकों से उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन इसके बाद किसान डटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की नड्डा के घर हाई लेवल मीटिंग
किसानों के संघर्ष को देखते हुए यमुनानगर में दुकानदार, वकील और समाजसेवियों से लेकर अन्य वर्गों के लोग नेहरू पार्क पर इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए आवाज उठाई और कहा कि सरकार किसानों की मांग को सुनें. उन्होंने कहा कि अगर देश में अन्नदाता ही नहीं रहा तो देश भी नहीं रह पाएगा.