ETV Bharat / state

नतीजों से पहले ही आश्वसत दिखे कंवरपाल गुर्जर, किया बहुमत का दावा - etv bahrat

कंवरपाल गुर्जर को लगता है कि इस बार भी केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. उनकी मानें तो जनादेश बीजेपी के ही पक्ष में आने वाला है.

नतीजों से पहले ही आश्वसत दिखे कंवरपाल गुर्जर
author img

By

Published : May 18, 2019, 8:58 PM IST

यमुनानगर: कल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है. जिसके बाद 23 मई को जनादेश आना है कि आखिर दिल्ली में सरकार कौन बना रहा है? लेकिन हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष नतीजों से पहले ही आश्वसत नज़र आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि बीजेपी इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

बीजेपी की जीत का दावा
विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने ये दावा किया कि इस बार भी सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है. हरियाणा की 10 सीटें ही नहीं बल्कि बीजेपी देश की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जीतकर सत्ता पर काबिज होने वाली है.

कंवरपाल गुर्जर ने किया बहुमत मिलने का दावा

पूर्व सरकारों पर विधानसभा अध्यक्ष का वार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से लगाए गए आरोप पर बोलते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सभी 4 विधायकों को दो महीने का वक्त दिया गया है, ताकि वो अपना पक्ष रख सकें. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की सरकार में फैसले और भी ज्यादा देरी से लिए जाते थे. हमारी सरकार में फैसले बहुज जल्दी लिए गए हैं. गौरतलब है कि हुड्डा ने आरोप लगाए थे कि इनेलो छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष ने सही कार्रवाई नहीं की है.

यमुनानगर: कल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है. जिसके बाद 23 मई को जनादेश आना है कि आखिर दिल्ली में सरकार कौन बना रहा है? लेकिन हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष नतीजों से पहले ही आश्वसत नज़र आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि बीजेपी इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.

बीजेपी की जीत का दावा
विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने ये दावा किया कि इस बार भी सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है. हरियाणा की 10 सीटें ही नहीं बल्कि बीजेपी देश की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जीतकर सत्ता पर काबिज होने वाली है.

कंवरपाल गुर्जर ने किया बहुमत मिलने का दावा

पूर्व सरकारों पर विधानसभा अध्यक्ष का वार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से लगाए गए आरोप पर बोलते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सभी 4 विधायकों को दो महीने का वक्त दिया गया है, ताकि वो अपना पक्ष रख सकें. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की सरकार में फैसले और भी ज्यादा देरी से लिए जाते थे. हमारी सरकार में फैसले बहुज जल्दी लिए गए हैं. गौरतलब है कि हुड्डा ने आरोप लगाए थे कि इनेलो छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष ने सही कार्रवाई नहीं की है.

Download link 
https://we.tl/t-0gPKyFTHrt
4 files 
YNR_SPEAKER_KANWERPAL_GUJJAR_02 
YNR_SPEAKER_KANWERPAL_GUJJAR_04
YNR_SPEAKER_KANWERPAL_GUJJAR_03 
YNR_SPEAKER_KANWERPAL_01

SLUG.  YNR SPEAKER KANWERPAL GUJJAR
REPORTER RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK
एंकर   हालांकि अभी लोकसभा के सातवें चरण का चुनाव होने में महज कुछ घंटे बचे हैं ।लेकिन हरियाणा  बीजेपी के नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं यमुनानगर में हरियाणा विधानसभा स्पीकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में निश्चित तौर पर 10 की 10 सीटें बीजेपी जीतेगी ।और वही पूरे देश में जीतकर बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी ।वहीं बंगाल हिंसा पर भी हरियाणा विधान सभा स्पीकर ने कहा कि यह लोग प्रजातंत्र की बात करते हैं लेकिन जब खुद सत्ता में होते हैं तो ना बोलने की आजादी देते हैं ना लिखने की आजादी देते हैं यह प्रजातंत्र की हत्या करते हैं ।आज पूरे देश को इस बात का पता लग चुका है और जनता जल्द ही इसका जवाब देगी ।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा लगाए गए आरोप की इनेलो छोड़ जेजेपी में आने वाले 4 विधायकों को लेकर विधानसभा स्पीकर ने सही ड्यूटी नहीं निभाई उन पर एक्शन लेना चाहिए था इस बात पर हरियाणा विधान सभा स्पीकर ने कहा कि उनको केवल 1 महीने का और समय दे दिया गया है वह अपना पक्ष रखेंगे और जो भी कार्रवाई इसमें बनती होगी वह निश्चित तौर पर की जाएगी।


वीओ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है की इनेलो छोड़ जेजेपी में गए 4 विधायकों के मामले में विधानसभा स्पीकर सही डयूटी नही निभा रहे उन्हें एक महीने का समय और दिया गया है उन पर तुरन्त एक्शन लेना चाहिए कि सवाल पर स्पीकर ने कहा कि चारो विधायक अपना पक्ष रखेंगे विधायकों ने 1 महीने का टाइम मांगा है 1 महीने का टाइम पहले लिया था और 1 महीने का समय और मांगा है ताकि हम अपनी बात रख सकें । हमने 1 महीने का टाइम दिया है तो मेरे हिसाब से 2 महीने का टाइम दिया कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है अगर पिछला इतिहास देखा जाए तो बहुत लंबा लंबा समय दिया गया पिछली सरकारों में हुड्डा साहब की सरकार रही तब ऐसे मामलों में 5 साल तक कोई फैसला नहीं हुआ हमारे समय में तो केवल दो ही महीने में । अगर कोई भी पार्टी कहीं भी कोर्ट में भी रखती है तो अक्सर उनको समय मिलता है 1 महीने का समय पहले दिया था 1 महीने का जल्दी उसमें फैसला किया जाएगा कहना और करना दोनों अलग अलग बात है ।अपना पक्ष रखेंगे कि हमने कोई दल बदल नहीं किया जो भी कहेंगे वही बताएंगे दूसरी पार्टी भी अपना पक्ष रखेगी उसमें जो सच्चाई होगी उसके हिसाब से फैसला किया जाएगा जो दलबदल किया उसके साथ।

बाइट कवँरपाल गुर्जर स्पीकर हरियाणा विधानसभा 

वीओ वहीं बंगाल हिंसा पर बोलते हुए विधानसभा स्पीकर ने का यह कोई नया नहीं है वहां पर जितने भी चुनाव हुए चाहे पंचायत के चुनाव हो बहुत बड़ी मात्रा में नरसंहार हुए ।कई लोग मारे गए यह सारा कुछ चल रहा था। लेकिन अब मीडिया ने जिस प्रकार से सब कुछ  जनता के सामने लेकर आए अच्छी बात है सारे देश को इस बारे में पता चला है यह यहां प्रजातंत्र की हत्या करते हैं ।बात सारी जगह प्रजातंत्र करते हैं आजादी की बात करते हैं सारे इस तरीके की बात करते है लेकिन जब इनके हाथ में सत्ता आता है तो ना किसी को बोलने का था ना लिखने देते हैं ना किसी को वोट करने देते है । यह सारी चीजें जो है जनता के सामने आ चुकी जनता इसका सही जवाब देगी।


 बाइट कवँरपाल गुर्जर स्पीकर हरियाणा विधानसभा 


वीओ वही चुनाव नतीजे क्या होंगे इस पर स्पीकर ने कहा कि आज जो माहौल देश प्रदेश में है उसके हिसाब से लगता है कि बीजेपी हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें जीतेगी ।जहां तक आप एग्जिट पोल की बात करें एग्जिट पोल कोई निश्चित नहीं होता कहीं बार कुछ कहीं बार बहुत सही होता है लेकिन कहीं बाहर सही नहीं होता कितनी बड़ी संख्या में उसको सर्वे करते हैं सब के बारे में हम नहीं कह सकते ।किसी का कुछ है कि से कुछ है कई कई बार एग्जिट पोल भी अपने हिसाब से करवा लेते ।कई बार बहुत सही होता है कई बार जो अनुमान होता है ।वह सिर्फ मेरा मानना है कि निश्चित तौर से भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से जीतेगी और वही अंबाला लोकसभा सीट की बात मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि रतन लाल कटारिया की जीत होगी।

 बाइट कवँरपाल गुर्जर स्पीकर हरियाणा विधानसभा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.