यमुनानगर: कल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है. जिसके बाद 23 मई को जनादेश आना है कि आखिर दिल्ली में सरकार कौन बना रहा है? लेकिन हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष नतीजों से पहले ही आश्वसत नज़र आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि बीजेपी इस बार भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
बीजेपी की जीत का दावा
विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने ये दावा किया कि इस बार भी सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है. हरियाणा की 10 सीटें ही नहीं बल्कि बीजेपी देश की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जीतकर सत्ता पर काबिज होने वाली है.
पूर्व सरकारों पर विधानसभा अध्यक्ष का वार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से लगाए गए आरोप पर बोलते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सभी 4 विधायकों को दो महीने का वक्त दिया गया है, ताकि वो अपना पक्ष रख सकें. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की सरकार में फैसले और भी ज्यादा देरी से लिए जाते थे. हमारी सरकार में फैसले बहुज जल्दी लिए गए हैं. गौरतलब है कि हुड्डा ने आरोप लगाए थे कि इनेलो छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए विधायकों पर विधानसभा अध्यक्ष ने सही कार्रवाई नहीं की है.