ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो मामले में तंवर का सैनी पर बड़ा बयान, बोले- जहां से वो निकले हैं हो सकता है उन्होंने किया हो - congress

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीम राजकुमार सैनी एकबार फिर सुर्खियों में आ गए है. सैनी की कथित अश्लील वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी भी जोरों पर है. इस मामले में अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जहां से वो निकले हैं हो सकता है उन्होंने ऐसा किया भी है.

तंवर का सैनी पर बड़ा बयान
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 10:49 PM IST

यमुनानगर: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीम राजकुमार सैनी एकबार फिर सुर्खियों में आ गए है. सैनी की कथित अश्लील वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी भी जोरों पर है. इस मामले में अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जहां से वो निकले हैं हो सकता है उन्होंने ऐसा किया भी है.

यमुनानगर पहुंचे कांग्रेस स्टेट प्रेजिडेंट डॉक्टर अशोक तंवर ने मीडिया से सांसद सैनी की वीडियो वायरल मामले पर कहा कि सारी चीजें संभव है, लेकिन उसकी जांच हो और उनकी फोरेंसिक जांच होनी चाहिए. अगर उसमें कुछ तथ्य है तो जनता डिसाइड करेगी और जो हमारा कानून व्यवस्था है उसके माध्यम से कार्रवाई होगी.

tanwar statement on valgur video of saini
अश्लील वीडियो मामले में तंवर का सैनी पर बड़ा बयान
undefined

तंवर ने कहा कि अगर वो वीडियो में सब झूठ है तो दूसरों को पकड़ा जाए, और उसें जेल में ठोका जाए. पता चलना चाहिए कि यह भारतीय जनता पार्टी ने ये वीडियो चलवाई है क्योंकि वह वहीं से निकले हैं. ये भी पता चलना चाहिए कि सांसद सैनी गड़बड़ कर रहे हैं या कौन कर रहा है.

अश्लील वीडियो मामले में तंवर का सैनी पर बड़ा बयान
undefined

वहीं उन्होंने अपनी फेसबुक पेज हैक होने पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. जैसे मैंने बताया कि मेरे बैठे-बैठे मेरे मोबाइल का मेरे फेसबुक पेज को हैक करके आम आदमी पार्टी ने किया है. आज के समय में टेक्नोलॉजी से छेड़खानी हर कुछ संभव है, हम तो यही कहेंगे नेताओं की जो छवि है वह खराब ना हो उससे वह पाक साफ वह निकल कर आए.

यमुनानगर: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीम राजकुमार सैनी एकबार फिर सुर्खियों में आ गए है. सैनी की कथित अश्लील वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी भी जोरों पर है. इस मामले में अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जहां से वो निकले हैं हो सकता है उन्होंने ऐसा किया भी है.

यमुनानगर पहुंचे कांग्रेस स्टेट प्रेजिडेंट डॉक्टर अशोक तंवर ने मीडिया से सांसद सैनी की वीडियो वायरल मामले पर कहा कि सारी चीजें संभव है, लेकिन उसकी जांच हो और उनकी फोरेंसिक जांच होनी चाहिए. अगर उसमें कुछ तथ्य है तो जनता डिसाइड करेगी और जो हमारा कानून व्यवस्था है उसके माध्यम से कार्रवाई होगी.

tanwar statement on valgur video of saini
अश्लील वीडियो मामले में तंवर का सैनी पर बड़ा बयान
undefined

तंवर ने कहा कि अगर वो वीडियो में सब झूठ है तो दूसरों को पकड़ा जाए, और उसें जेल में ठोका जाए. पता चलना चाहिए कि यह भारतीय जनता पार्टी ने ये वीडियो चलवाई है क्योंकि वह वहीं से निकले हैं. ये भी पता चलना चाहिए कि सांसद सैनी गड़बड़ कर रहे हैं या कौन कर रहा है.

अश्लील वीडियो मामले में तंवर का सैनी पर बड़ा बयान
undefined

वहीं उन्होंने अपनी फेसबुक पेज हैक होने पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. जैसे मैंने बताया कि मेरे बैठे-बैठे मेरे मोबाइल का मेरे फेसबुक पेज को हैक करके आम आदमी पार्टी ने किया है. आज के समय में टेक्नोलॉजी से छेड़खानी हर कुछ संभव है, हम तो यही कहेंगे नेताओं की जो छवि है वह खराब ना हो उससे वह पाक साफ वह निकल कर आए.

Download link 

SLUG.   ASHOK TANWER
REPORTER   RAJNI SONI
FEED    WETRANSFER LINK
 

ANCHOR_    लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीम राजकुमार सैनी एकबार फिर सुर्खियों में आ गए है. इस बार सैनी ने ना ही कोई सियासी बयानबाजी की है और ना ही किसी पार्टी से गठबंधन किया है. इस बार सुर्खियों की वजह एक अश्लील वीडियो है. सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो पर सांसद राजकुमार सैनी का नाम लिख कर उसे वायरल किया जा रहा है.

फिलहाल राजनीति में इस तरह की हरकत कहीं ना कहीं राजनीति के गिरते स्तर की ओर इशारा कर रही है.

यमुनानगर पहुंचे कांग्रेस स्टेट प्रेजिडेंट डॉक्टर अशोक तंवर जब मीडिया से रूबरू हुए तो तंवर ने कहा कि देखिए जहां से वो निकले … हो सकता है  उन्होंने किया हो यह जो आप वीडियो की बात कर रहे हैं, और जो मेरा हैक किया था वह तो आम आदमी पार्टी ने किया था.

 

VO(1)_ तंवर ने कहा की ये निश्चित है सारी चीजें संभव है,  लेकिन उसकी जांच हो और उनकी फोरेंसिक जांच होनी चाहिए अगर उसमें कुछ तथ्य है तो जनता डिसाइड करेगी और जो हमारा कानून व्यवस्था है उसके माध्यम से कार्रवाई होगी और अगर जो झूठ है तो दूसरों को पकड़ा जाए, और उसें जेल में ठोका  जाए, पता चलना चाहिए कि यह कहां से भारतीय जनता पार्टी ने चलवाई है क्योंकिवह वहीं से निकले हैं वह गड़बड़ कर रहे हैं या कौन कर रहा है, जैसे मैंने बताया कि मेरे बैठे बैठे मेरे मोबाइल का मेरे फेसबुक पेज को हैक करके आम आदमी पार्टी ने किया है,  अपनी रैली से लाइव कर रहा है आम आदमी पार्टी जब यह कर सकता है तो कोई भी कुछ कर सकता है, आज के समय में टेक्नोलॉजी से छेड़खानी हर कुछ संभव है, हम तो  यही कहेंगे नेताओं की जो छवि है वह खराब ना हो उससे वह पाक साफ वह निकल कर आए,

आप सीधे-सीधे आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं

देखिए जहां से वो  निकले … हो सकता है  उन्होंने किया हो यह जो आप वीडियो की बात कर रहे हैं,

और जो मेरा हैक किया था वह तो आम आदमी पार्टी ने किया था.

 

BITE_डाक्टर अशोक तंवर, हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष_फाइल नंबर 2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.