यमुनानगर: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीम राजकुमार सैनी एकबार फिर सुर्खियों में आ गए है. सैनी की कथित अश्लील वीडियो को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी भी जोरों पर है. इस मामले में अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जहां से वो निकले हैं हो सकता है उन्होंने ऐसा किया भी है.
यमुनानगर पहुंचे कांग्रेस स्टेट प्रेजिडेंट डॉक्टर अशोक तंवर ने मीडिया से सांसद सैनी की वीडियो वायरल मामले पर कहा कि सारी चीजें संभव है, लेकिन उसकी जांच हो और उनकी फोरेंसिक जांच होनी चाहिए. अगर उसमें कुछ तथ्य है तो जनता डिसाइड करेगी और जो हमारा कानून व्यवस्था है उसके माध्यम से कार्रवाई होगी.
तंवर ने कहा कि अगर वो वीडियो में सब झूठ है तो दूसरों को पकड़ा जाए, और उसें जेल में ठोका जाए. पता चलना चाहिए कि यह भारतीय जनता पार्टी ने ये वीडियो चलवाई है क्योंकि वह वहीं से निकले हैं. ये भी पता चलना चाहिए कि सांसद सैनी गड़बड़ कर रहे हैं या कौन कर रहा है.
वहीं उन्होंने अपनी फेसबुक पेज हैक होने पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. जैसे मैंने बताया कि मेरे बैठे-बैठे मेरे मोबाइल का मेरे फेसबुक पेज को हैक करके आम आदमी पार्टी ने किया है. आज के समय में टेक्नोलॉजी से छेड़खानी हर कुछ संभव है, हम तो यही कहेंगे नेताओं की जो छवि है वह खराब ना हो उससे वह पाक साफ वह निकल कर आए.