यमुनानगर: देश और प्रदेश में कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेल कर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं इन कोरोना वॉरियर्स के जज्बे को सलाम किया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग तरह से इनका हौसला बढ़ाया जा रहा है.
वहीं रादौर में जयप्रकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा भी सेवा कार्य जारी है. संस्थान द्वारा प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में कोविड सेम्पल कियोस्क भेंट किए जा रहे हैं. संस्थान द्वारा पहला कोविड सेम्पल कियोस्क अंबाला और यमुनानगर के सरकारी हॉस्पिटल में भेंट किया गया.
वहीं इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार बुद्धिराजा ने बताया कि प्रदेश जिन अस्पतालों में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. वहां संस्थान तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ कियोस्क भेंट करेगा. उन्होंने बताया कि इस समय 16 कियोस्क निर्माणधीन है. वहीं इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को इस संकट की घड़ी में सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम
गौरतलब है कि बीते दिनों संस्थान द्वारा जहां ऑटोमेटिक सैनिटाइजर चैंबर प्रशासन को भेंट किए गए थे. वहीं अब कोविड19 कियोस्क बनाकर डॉक्टर्स की सहायता की है. वहीं संस्थान के इस प्रयास की तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री अनिल विज ने भी प्रशंसा की है. बता दें कि कोरोना काल में सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं लगातार स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. ताकि कोरोना वायरस के दौर में स्वास्थ्य विभाग को कोई परेशानी न हो. इसी के चलते जयप्रकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा सेवा कार्य जारी है.