रादौर: कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच आए दिन सेलिब्रेटिज लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं रादौर में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज ने भी गांव मंधार स्थित अपने आवास पर विभिन्न योगासनों और सूर्य नमस्कार के माध्यम से लोगों को फिट रहने का संदेश दिया है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़कर भारत से इस महामारी को खत्म किया जा सके. इसके बावजूद लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
भारत में इस समय 29 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 900 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं. हरियाणा में कोरोना के मामले 300 को पार कर गए हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. वहीं दो सौ से ज्यादा लोग रिकवर हो कर घर जा चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 85 एक्टिव केस बचे है.
इसे भी पढ़ें: गन्नौर: खुबडू गांव में एक और व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव