यमुनानगर: पूरे हरियाणा में कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों और आढ़तियों का प्रदर्शन जारी है. विपक्ष भी लगातार इस अध्यादेश को लेकर सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस के बड़े नेता लगातार बीजेपी और जेजेपी सरकार पर हमलावर हो रही है. कृषि अध्यादेश को लेकर राजनीति बयानबाजी भी तेजी हो गई है.
इस बीच कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना साधा है. रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा की जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है वे लगातार कोई ना कोई टिप्पणी करते नजर आते हैं. वे बीजेपी के अच्छे कामों को भी बुरा बताना अच्छे से जानते हैं.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के अच्छे कामों को बुरा कैसे बताए सुरजेवाला अच्छे से जानते हैं. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सुरजेवाला ये नहीं देखते कि जब वे सत्ता में थे तो उन्होंने जनता के साथ क्या-क्या धोखाधड़ी की और किसानों के साथ कितना अत्याचार किया और अब जब किसानों के हित में बीजेपी सरकार नए अध्यादेश लेकर आई है तो ये बात भी सुरजेवाला को हजम नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- कृषि विधेयक का विरोध: फतेहाबाद में व्यापारियों ने जलाई फसल
गौलतलब है कि भारतीय किसान यूनियन ने 20 सितंबर को प्रदेशभर में नेशनल हाई वे को जाम करने का फैसला लिया है. इसके बाद 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. बता दें कि कांग्रेस ने इस अध्यादेश को लेकर सरकार से विशेष सत्र की मांग की थी. लेकिन केंद्र सरकार इस अध्यादेश को वापस लेने के मूड में नहीं दिख रही है.