यमुनानगर: हरियाणा में स्टेट यूनिवर्सिटीज में खाली पड़े पदों को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने यूनिवर्सिटीज को इस बारे में पूरा अधिकार दिया हुआ है कि वे रिक्त पदों पर स्वयं भर्ती करने का फैसला ले सके.
बता दें कि, हरियाणा प्रदेश में कुल 61 यूनिवर्सिटीज है. जिनमें 8 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 22 स्टेट यूनिवर्सिटी और 21 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हैं. वैसे तो सभी यूनिवर्सिटीज में कई पद खाली पड़े हैं, लेकिन जो स्टेट यूनिवर्सिटीज हैं. उनके बारे में शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर से बातचीत की गई.
उन्होंने कहा कि रिक्त पद भरने का अधिकार यूनिवर्सिटी को दिया गया है. वहीं शिक्षा मंत्री के तौर पर वो जो भी कर सकते हैं. वो पूरी तरह प्रयासरत हैं और जहां जहां यूनिवर्सिटीज में पद खाली हैं. उन्हें भी जल्द भरा जाएगा.
गौरतलब है कि सिर्फ यूनिवर्सिटी ही नहीं बल्कि हरियाणा के करीब-करीब सभी विभागों में काफी पद काफी समय से खाली पड़े हैं और कई विभागों ने अपने उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत भी करवाया है, लेकिन उन पर अभी तक भर्ती नहीं निकाली गई. वहीं यूनिवर्सिटीज में पड़े रिक्त पदों पर शिक्षा मंत्री ने जल्द भर्ती करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: भाकियू ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का फूंका पुतला