यमुनानगर: कोरोना के चलते देश भर से प्रवासी मजदूरों के पैदल ही एक राज्य से दूसरे राज्य अपने घर जाने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. छोटे-छोटे बच्चो को कंधे पर उठाए, तो कोई सूटकेस के साथ छोटे बच्चे को खींचते हुए महिलाएं भी पैदल ही चल रही हैं.
इन प्रवासी मजदूरों के पैदल चल कर घर जाने पर हरियाणा सरकार चिंतित है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज कई जगहों पर घूम कर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोक कर उनसे बातचीत की और उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.
गुर्जर ने की प्रवासी मजदूरों से अपील
साथ ही सभी प्रवासी मजदूरों से ये अपील करते हुए कहा कि जो जहां है वहीं रहे सरकार उन्हें उनके घर सकुशल पहुंचाएगी. इसके लिए ट्रेनें और बसें चलाई जा रही हैं. पैदल चल कर अपनी जान जोखिम में ना डालें. 8 से 10 दिनों में सरकार द्वारा सबको उनके घर पहुंचाया जाएगा.
'यमुनानगर से 4 हजार मजदूरों को घर पहुंचाया गया'
गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा एक लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा चुका है. सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है. सबको भेजने के लिए हमने 5000 बसें, 100 से ज्यादा ट्रेनों की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिले में भी पहले 4000 से ज्यादा मजदूरों को उनके राज्य में घर छोड़कर आएं हैं.
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मेरा सब प्रवासी भाइयों से अनुरोध है कि सब अपनी जगह पर रहें. उन्होंने कहा कि जैसे ही यहां पर ट्रेन आएगी हम निश्चित तौर से इन सब के साथ संपर्क करेंगे. इसी प्रकार बसें आएंगी इन सबसे संपर्क किया जाएगा और इनको भेजा जाएगा. सारा खर्चा भी सरकार करेगी.