यमुनानगर: हरियाणा में हुए एचपीएससी भर्ती घोटाले (HPSC Recruitment Scam Case) को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद जगह- जगह बयान दे रहे है कि हरियाणा सरकार के मंत्री गीता पर हाथ रख कर कसम खाये की इन्होंने पैसे नही खाये. अब उनके इसी बयान को लेकर शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने जोरदार पलटवार किया (Kanwarpal Gurjar On Naveen Jaihind) है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जयहिंद जिस प्रकार के व्यक्ति हैं और जो उनका स्तर है वह सबको पता है.
शिक्षा मंत्री ने नवीन जय हिंद के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जय हिंद कुछ ना कुछ बोलते रहेंगे. उनका स्टेटस देखें. जय हिंद चुनाव लड़ें तो उन्हें अपने आप पता चल जाएगा. जब 50 या 100 वोट पड़ेगी तो पता चल जाएगा. जहां वो रहते हैं. जिस गांव में वो रहते हैं. जिस जिले में वो रहते है. वहां उसकी कितनी साख है. गुर्जर ने कहा कि किसी को बोलने से कौन रोक सकता है. सरकार पूरी ईमानदारी के साथ सरकार काम कर रही है. जनता सरकार का विश्वास कर रही है. जनता भी मानती है कि बिना पर्ची के बिना खर्ची के आज हरियाणा में नौकरी मिल रही है. सब लोग उस पर विश्वास कर रहे हैं.
बता दें कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद इन दिनों प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले के खिलाफ आंदोलन कर (Naveen Jai Hind On HPSC Recruitment Scam) रहे हैं. उन्होंने 17 दिसंबर को युवाओं के साथ राज्य विधानसभा का घेराव करने की भी घोषणा की है. जयहिंद ने मंगलवार को पंचकुला में एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खट्टर सरकार पर कई आरोप लगाए. जय हिंद ने कहा कि- कुरुक्षेत्र के अंदर अभी गीता जयंती चल रही है. हमें तो और कुछ तो समझ में आया नहीं. केवल एक ही चीज समझ में आई है कि हरियाणा के अंदर गीता को बहुत माना जाता (Naveen Jaihind on Geeta Mahotsav) है. तो इस सरकार के किसी भी मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद कोई भी गीता पर हाथ रखके कसम खा लें कि हम भ्रष्टाचार नहीं कर रहे हैं.”
नवीन जयहिंद ने हरियाणा के सीएम, डिप्टी सीएम या किसी भी संबंधित मंत्री या सत्ताधारी सरकार के नेताओं को इस मामले पर चुनौती दी है. नवीन ने कहा, 'अगर वे हमारी मांग के अनुसार शपथ नहीं लेते हैं तो वे भ्रष्ट हैं. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के आरोपी उप सचिव अनिल नागर मछली हैं और सरकार मगरमच्छों को बचा रही है.'
ये भी पढ़ें- राज्यसभा तक पहुंचा HPSC भर्ती घोटाला मामला, दीपेंद्र हुड्डा ने दिया सीबीआई जांच के लिए नोटिस
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC की ओर से ली जाने वाली डेंटल सर्जन भर्ती की परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों का चयन करने का खुलासा किया था. 17 नवंबर को भिवानी निवासी नवीन पंचकूला में 20 लाख रुपये लेते पकड़ा गया था. वहीं से इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने HPSC डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर (HPSC Deputy Secretary Anil Nagar) के असिस्टेंट अश्विनी के झज्जर स्थित घर में रेड मारकर एक करोड़ आठ लाख रुपये बरामद किए. तब अश्विनी ने ही खुलासा किया कि इसमें से 90 लाख रुपये अनिल नागर के हैं. इसके बाद विजिलेंस के कहने पर अश्विनी HPSC हैडक्वार्टर में बैठने वाले वर्ष 2016 बैच के एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को उनके दफ्तर में 90 लाख रुपए देने पहुंचा. जैसे ही अनिल नागर ने कैश लिया, विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- एचपीएससी भर्ती फर्जीवाड़ा: HCS अनिल नागर को हरियाणा सरकार ने किया बर्खास्त
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP