यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बीते दिनों कृषि कानूनों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. जिसका किसानों द्वारा जमकर विरोध किया गया. किसानों ने कंवरपाल गुर्जर की ट्रैक्टर रैली को काले झंडे भी दिखाए. वहीं अब कंवरपाल गुर्जर ने किसान यूनियनों को किसानों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है.
कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि किसान यूनियन के पास कोई भी तर्क नहीं है और वो चैलेंज करते हैं कि किसान यूनियन हो, कांग्रेसी हो या फिर पूरा विपक्ष आ जाए और एक मंच पर बैठकर उनके साथ नए कृषि कानूनों को लेकर चर्चा करें वो साबित कर देंगे कि नए कृषि कानून किसान हित में हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को ही क्यों दिया कांग्रेस ने टिकट?
उन्होंने काले झंडे दिखाने वाली किसान यूनियन को षड्यंत्रकारी बताया और उन्होंने कहा कि किसान यूनियन के लोग भोले-भाले किसानों को बहला-फुसलाकर अपने साथ लगा लेते हैं और जब कार्रवाई की बात आती है तो भोले-भाले किसान भी उनके साथ पिस जाते हैं.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किसान यूनियन के नाम पर विपक्षी नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं जबकि उन्हें भी पता है कि सरकार जो नए कृषि कानून लेकर आई है वो किसान हित में हैं, क्योंकि अब किसानों को अपनी फसल का दाम सीधा उनके बैंक खातों में मिल रहा है.