यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 21 अक्टूबर को 90 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश के 1.82 करोड़ मतदाता वोट करेंगे. वहीं चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. साथ ही हरियाणा के चुनावी महीने में राजनेताओं के बोल भी तीखे होने लगे हैं.
कांग्रेस 8 सीट भी ले आए तो बड़ी बात- कंवरपाल गुर्जर
हाल ही में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा था कि बीजेपी का नारा 75 पार है तो कांग्रेस का नारा 85 पार है. इस पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने अशोक तंवर पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो अशोक तंवर को पहले ही बाहर निकाल दिया, तो अब अगर कांग्रेस 8 सीट भी ले आए तो बड़ी बात है.
'सब जानते हैं किसकी जमानत जब्त होगी'
अशोक तंवर ने बीते दिनों कहा था कि 24 अक्टूबर के नतीजे तबाही मचा देंगे और सभी की जमानत जब्त होगी. इस पर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि सबको पता है कि जमानत किसकी जब्त होगी. उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव हुआ है और ये लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस अपनी एक सीट भी नहीं बचा सकी.
कांग्रेस को एक-एक सीट बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा- स्पीकर
उन्होंने कहा कि जैसा हाल कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में हुआ था वैसा ही हाल अब होगा. कांग्रेस को एक-एक सीट बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा और शायद ही कोई सीट बचे. उन्होंने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि कोई सीट ना बचे, क्योंकि जनता ने देख लिया है उनका हमदर्द कौन है.
वहीं गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि किसी को रोहतक की चौधर चाहिए, किसी को भिवानी, हिसार, सिरसा और एक कहता मुझे बांगर की चौधर चाहिए. हमारा मुख्यमंत्री कहता है कि मुझे चौधर नहीं चाहिए, जनता की सेवा करनी है.
ये भी पढ़ें- इनेलो छोड़ने का रामपाल माजरा को है गम! पत्रकारों के एक सवाल पर हुए भावुक