यमुनानगर: बीती रात यमुनानगर में व्यापारी के घर लूट मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जगाधरी में उद्योगपति के घर हेलमेट पहनकर दो युवकों ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पहले तो दोनों युवकों ने व्यापारी के परिजनों को बंधक बनाया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गए थे. यमुनानगर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना मिलते ही जगाधरी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शहर में नाकेबंदी करवा दी. जिसके चलते चोरी की इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी और उसके परिजनों से मारपीट भी की थी. जिसमें एक आरोपी युवक का हेलमेट कुछ ढीला हो गया. इसी के चलते उसकी पहचान हो गई थी. उसी आधार पर तुरंत छापेमारी की गई और रविंद्र नामक एक युवक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुछ गहने बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर देर रात घर में घुसे बदमाश, लूटपाट करके फरार
यमुनानगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले साल तक उद्योगपति के पास काम करता था. उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करके उसे बाकी की ज्वेलरी व कैश के बारे में पता करके उसे बरामद करेगी. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि किसी को भी अपने यहां नौकरी में या घर पर किराएदार रखते हैं, तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि कोई अपराधिक उनके यहां हो तो उसकी पहचान हो सके.