ETV Bharat / state

यमुनानगर में व्यापारी के घर लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा - जगाधरी में व्यापारी के परिवार से मारपीट

व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान चौकाने वाला खुलासा किया है.

robbery from businessman case in Yamunanagar
robbery from businessman case in Yamunanagar
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:56 PM IST

यमुनानगर में व्यापारी के घर लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

यमुनानगर: बीती रात यमुनानगर में व्यापारी के घर लूट मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जगाधरी में उद्योगपति के घर हेलमेट पहनकर दो युवकों ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पहले तो दोनों युवकों ने व्यापारी के परिजनों को बंधक बनाया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गए थे. यमुनानगर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सूचना मिलते ही जगाधरी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शहर में नाकेबंदी करवा दी. जिसके चलते चोरी की इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी और उसके परिजनों से मारपीट भी की थी. जिसमें एक आरोपी युवक का हेलमेट कुछ ढीला हो गया. इसी के चलते उसकी पहचान हो गई थी. उसी आधार पर तुरंत छापेमारी की गई और रविंद्र नामक एक युवक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुछ गहने बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर देर रात घर में घुसे बदमाश, लूटपाट करके फरार

यमुनानगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले साल तक उद्योगपति के पास काम करता था. उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करके उसे बाकी की ज्वेलरी व कैश के बारे में पता करके उसे बरामद करेगी. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि किसी को भी अपने यहां नौकरी में या घर पर किराएदार रखते हैं, तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि कोई अपराधिक उनके यहां हो तो उसकी पहचान हो सके.

यमुनानगर में व्यापारी के घर लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

यमुनानगर: बीती रात यमुनानगर में व्यापारी के घर लूट मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जगाधरी में उद्योगपति के घर हेलमेट पहनकर दो युवकों ने पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पहले तो दोनों युवकों ने व्यापारी के परिजनों को बंधक बनाया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गए थे. यमुनानगर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सूचना मिलते ही जगाधरी पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शहर में नाकेबंदी करवा दी. जिसके चलते चोरी की इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी और उसके परिजनों से मारपीट भी की थी. जिसमें एक आरोपी युवक का हेलमेट कुछ ढीला हो गया. इसी के चलते उसकी पहचान हो गई थी. उसी आधार पर तुरंत छापेमारी की गई और रविंद्र नामक एक युवक को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुछ गहने बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर देर रात घर में घुसे बदमाश, लूटपाट करके फरार

यमुनानगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले साल तक उद्योगपति के पास काम करता था. उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ करके उसे बाकी की ज्वेलरी व कैश के बारे में पता करके उसे बरामद करेगी. पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कि किसी को भी अपने यहां नौकरी में या घर पर किराएदार रखते हैं, तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि कोई अपराधिक उनके यहां हो तो उसकी पहचान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.