यमुनानगर: नौवीं के छात्र ईशान को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईशान को बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा है.
दरअसल, ईशान ने लूट की शिकार एक रशियन महिला की मदद की थी. इस बहादुरी के लिए ईशान को जिला स्तर और राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है. अब राष्ट्रपति ने भी ईशान को बाल शक्ति पुरस्कार दिया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईशान से मुलाकात कर चुके हैं. यहीं नहीं उपहार के तौर पर पीएम मोदी ने ईशान को अपने हस्ताक्षर वाली एक घड़ी भी दी है.
ये भी पढ़िए: नीरज चोपड़ा से ओलंपिक में पदक की उम्मीद, परिवार से जानिए उनकी कहानी
बता दें कि पंचकूला के रत्तेवाला वाला निवासी दीपक से शादी करने के लिए 18 जुलाई को रूस के मॉस्को निवासी तितवा इलन भारत आई थी. तितवा ने दीपक से फेसबुक पर दोस्ती की थी. दीपक ने उसे पंचकूला के होटल और जीरकपुर के होटल में रखा. 24 जुलाई को दीपक तितवा को उसके सामान के साथ जगाधरी लाया. जहां वो तितवा के 14606 डॉलर और मोबाइल लेकर फरार हो गया.
कई दिनों तक ईशान के घर रही रशियन महिला
उस वक्त ईशान स्कूल से घर जा रहे थे. उन्होंने दीपक को भागता देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दीपक हाथ नहीं आया. इसके बाद ईशान तितवा को अपने साथ घर ले आए, लेकिन परेशानी ये थी कि तितवा को इंग्लिश नहीं आती थी. इस पर ईशान ने गूगल ट्रांसलेटर का सहारा लिया. ईशान ने गूगल ट्रांसलेटर की मदद से उसकी भाषा समझी और बात की. इसके बाद ईशान ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान कई दिन तक रशियन युवती ईशान के घर ही रही.