यमुनानगर: जिले में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी 2020 तक किया जाएगा. इस महोत्सव में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया और हरियाणा पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
प्रात: 10 बजे किया जाएगा महोत्सव का शुभारंभ
जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बतया कि 27 जनवरी को अंतराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव की शुरूआत आदिबद्री में प्रात: 10 बजे से की जाएगी. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव: खेल मंत्री संदीप सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि इस महोत्सव में भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में जिला स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में हवन का भी आयोजन किया जाएगा और यह महोत्सव 29 जनवरी को 11 बजे तक किया जाएगा.
जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिजेंद्र कुमार और हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के सलाहकार अमित झा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.