ETV Bharat / state

यमुनानगरः इनेलो को एक और झटका, जानिए अब किसने छोड़ी पार्टी - mandeep kandhela

विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में कई पदों पर काम कर चुके मंदीप कंधेला ने पार्टी को अलविदा कह दिया है.

मंदीप कंधेला, इनेलो नेता
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 9:24 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले यमुनानगर में इनेलो को लगा बड़ा झटका लगा है. 20 वर्षों से पार्टी से जुड़े नेता मंदीप कंधेला ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. छात्र राजनीति में इनसो के जिला अध्यक्ष, पूर्व किसान सेल जिला अध्यक्ष से पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तक कई पदों पर रहे चुके है.

मंदीप ने इनेलो पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी करना बड़ी साजिश है. इसे शीर्ष नेताओं को समझना चाहिए, साथ ही मंदीप ने ये भी बताया कि इनेलो पार्टी में केवल चमचों और हाजरी भरने वालों का राज रह गया है. असली कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. पार्टी केवल और केवल वन मैन शो बन कर रह गयी है.

मंदीप कंधेला, इनेलो नेता

मंदीप की प्रोफाइल

  • युवा राजनीति में 2003 में इनसो का गठन हुआ तब मंदीप यमुनानगर से इनसो के पहले जिला अध्यक्ष बने. उसके बाद मंदीप युवा इनेलो में कई पदों पर कार्यरत रहे.
  • 2013 में इनेलो ने किसान सेल का जिला अध्यक्ष बनाया.
  • इसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी.

यमुनानगर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले यमुनानगर में इनेलो को लगा बड़ा झटका लगा है. 20 वर्षों से पार्टी से जुड़े नेता मंदीप कंधेला ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. छात्र राजनीति में इनसो के जिला अध्यक्ष, पूर्व किसान सेल जिला अध्यक्ष से पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तक कई पदों पर रहे चुके है.

मंदीप ने इनेलो पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी करना बड़ी साजिश है. इसे शीर्ष नेताओं को समझना चाहिए, साथ ही मंदीप ने ये भी बताया कि इनेलो पार्टी में केवल चमचों और हाजरी भरने वालों का राज रह गया है. असली कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. पार्टी केवल और केवल वन मैन शो बन कर रह गयी है.

मंदीप कंधेला, इनेलो नेता

मंदीप की प्रोफाइल

  • युवा राजनीति में 2003 में इनसो का गठन हुआ तब मंदीप यमुनानगर से इनसो के पहले जिला अध्यक्ष बने. उसके बाद मंदीप युवा इनेलो में कई पदों पर कार्यरत रहे.
  • 2013 में इनेलो ने किसान सेल का जिला अध्यक्ष बनाया.
  • इसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी.
SLUG                 YNR INLD PC
REPORTER       RAJNI SONI
LOCATION         YAMUNANAGAR
FEED BY            WETRANSFER

TOTAL FILES      04

Download link 
https://we.tl/t-W4u3hDcaX3
4 items
YNR INLD PC 01.wmv
20.8 MB
YNR INLD PC 02.wmv
2.83 MB
YNR INLD PC 03.wmv
33.4 MB
YNR INLD PC 04.wmv
42.6 MB


एंकर हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले यमुनानगर इनेलो को लगा बड़ा झटका लगा है।20 वर्षो से इनेलो पार्टी से जुड़े नेता मंदीप कँधेला ने पार्टी को कहा अलविदा।छात्र राजनीति में इनसो के जिला अध्य्क्ष से पूर्व किसान सैल जिला अध्यक्ष से पूर्व प्रदेश प्रवक्ता तक कई पदों पर रहे चुके है।मंदीप ने कहा की आज असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही जो कि इनेलो में एक बड़ी साजिश है ।इसे शीर्ष नेताओं को समझना चाहिए साथ ही मनदीप ने ये भी बताया कि आज इनेलो में  पार्टी में केवल चमचों और हाजरी भरने वालो का राज रह गया है असली कार्यकर्ताओं को किया जा रहा दरकिनार।वही यमुनानगर में पार्टी केवल वन मैन शो बन कर रह गयी है।


वीओ युवा राजनीति में इनसो के 2003 में जब इनसो का गठन हुआ तब मंदीप यमुनानगर से इनसो के पहले जिला अध्य्क्ष बने।उसके बाद मंदीप युवा इनेलो में कई पदों पर रहे।2013 में इनेलो ने किसान सैल का जिला अध्य्क्ष बनाया।इसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी।मंदीप कँधेला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  कार्यकर्ताओं की और जो पार्टी की रीढ़ की हड्डी चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं को असली कार्यकर्ता और पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताते हैं। और आज कहीं ना कहीं उनकी गैरमौजूदगी में जिस प्रकार से इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी के मौजूदा लोकल नेता जिस प्रकार से अनदेखी कर रहे हैं उनसे मैं बहुत दुखी हूं। जिस कारण जो मैं पार्टी को अलविदा कह रहा हूं ।पिछले 20 वर्षों के साथ में इनेलो पार्टी से जुड़ा हुआ हूं। जो भी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे जी मैं तन मन धन से उसे निभाने का काम किया ।वही पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं इस सवाल पर मनदीप कँधेला ने कहा कि जहां तक जेजेपी की बात है आज पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को देख ले जिन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी छोड़कर जेजेपी ज्वाइन करें। आप किसी को भी गद्दार नहीं कह सकते क्योंकि अगर पार्टी मगर गद्दारी करने की बात कहीं आती है तो सबसे बड़ी गद्दारी जो है वह इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी से अजय सिंह चौटाला ने करी है क्योंकि उनको सब कुछ पार्टी ने दिया ।और उसके बावजूद भी उन्होंने जब एंन मौके पर इस कदर प्रदेश में मजबूत ही के सत्ता में आने के लिए तैयार थी और अंतिम चरण में उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी करी ।और मैं मानता हूं कि उनकी पत्नी भी इतनी बड़ी गद्दार है और जो उनके दोनों बेटे हैं पार्टी के सबसे बड़े गद्दार हैं ।पार्टी के कार्यकर्ता को गद्दार कहना  कहीं न कही गलत बात है सबसे बड़े गद्दार वही लोग हैं जिन्होंने पार्टी को तोड़ने का काम किया है।

बाइट मनदीप कँधेला इनेलो नेता 03

वीओ वही और आगे बोलते हुए इनेलो नेता ने कहा कि जहां तक अनदेखी की बात है आज पार्टी का जो श्रेष्ठ नेतृत्व है वह कहीं ना कहीं इन झूठे और नकली नेताओं के शिकंजे में फंस चुका है ।और यह जो लोकल नेता है यह जिला स्तर पर वन मैन शो बनाकर अपने अपने जिले में जो आम कार्यकर्ता हैं उनको दबाने का प्रयास कर रहे हैं। और जो लोग चमची या हाज़री मारने का काम करते हैं उन लोगों को ही पदों पर बिठाने का काम कर रहे हैं ।और जो असली कार्य करता है वह कहीं ना कहीं आज नदारद है गायब है सबको पता है कि कुरुक्षेत्र में किस नेता की लोग हाजिरी लगाते हैं जहां 15 से 20 लोग हमेशा से ही चमची मारने का काम करते हैं। वहां हाजिरी देने का काम करते हैं। और आपको यमुनानगर मुझे पता है कि किस नेता के यहां लोगों की हाजिरी लगी रहती है ।किसका वन मैन शो हो रहा है नाम लेने की कोई आवश्यकता नहीं है ।इन्हीं लोगों ने पार्टी को डुबोया है और आज मैं तो यह भी कहूंगा कि कहीं न कहीं पार्टी के जो शीर्ष के नेता है वह इस साजिश को समझें। कि जो लोग अर्जुन सिंह चौटाला को जबरन लोकसभा की टिकट दिलवा कर लेकर आए और उन्होंने पार्टी के नेताओं को इस बात के लिए कन्वेंस भी किया कि अर्जुन चौटाला जी को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए ।और आज अगर उनके हल्के में जाकर देखा जाए तो जेजेपी को ज्यादा वोट पड़ी है ।इनेलो से तो कहीं ना कहीं इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी के साथ साजिश है ।और इसको सिर्फ नेताओं को समझने की आवश्यकता है ।वही उन्होंने कहा कि देखिए पार्टी चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी की है अभय सिंह चौटाला जी की है और यह खत्म होगी या नहीं होगी यह जनता के हाथ में है। निर्णय लेना तो जनता के हाथ में है ।मैं तो केवल यह मात्र बात कहूंगा कि आज पार्टी पर आज इन नकली नेताओं ने कब्जा कर लिया है और जो असली पार्टी के कार्यकर्ता है जो तन मन धन से पार्टी के लिए निस्वार्थ काम करने वाले लोग थे आज उन लोगों को कहीं पीछे करने का काम इन लोगों ने किया है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी अन्य पार्टी में काम करता हूं तो मैं जहां तक जनता के बीच में रहने की बात है मैं जमीन से जुड़ा हुआ करती हूं मैं किसान परिवार में जन्मा हूं और मैंने हमेशा अपने साथियों और अपने परिवार अपने यार दोस्तों उन सब के साथ मिलकर राजनीति करने का काम किया है ।और आज भी अगर भविष्य में कोई निर्णय लेंगे वह भी उन्हीं के साथ मिल कर लिया जाएगा। मैं आज बहुत दुखी मन से पार्टी को अलविदा कह रहा हूं 20 साल से जिस पार्टी के लिए कार्य किया तो वह अपने आप में ही जैसा रिश्ता बन जाता है कि 20 वर्षों के बाद आप उसे अगर तोड़ते हैं या अलग होंगे तो अवश्य दुखी हूं।एक के बाद एक इनेलो को अलविदा कह रहे नेताओ पर अब देखना होगा कि इनेलो प्रदेश में अपने वर्चस्व की लड़ाई के लिए क्या करती है क्योंकि पहले ही पार्टी दो फाड़ हो चुकी है ऐसे में चुनावो से पहले पार्टी को मजबूत बनाने के लिए इनेलो नेताओ को कुछ न कुछ सोचना पड़ेगा।


बाइट मंदीप कँधेला इनेलो नेता  04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.