यमुनानगर: इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है. अभय चौटाला शुक्रवार को यमुनानगर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को लुटेरों का गिरोह बताया. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
अभय चौटाला ने कहा कि नशा तस्कर सरकारी गाड़ियों में बैठकर जाते हैं और तभी पुलिस भी उन्हें नहीं पकड़ती. ये सरकार लुटेरों का एक बड़ा गिरोह है जिसमें बीजेपी ही नहीं बल्कि जेजेपी और कांग्रेस भी शामिल है. ये सभी लोग प्रदेश को लूटने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग केवल यमुनानगर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में है और धड़ल्ले से अवैध माइनिंग का खेल सरकार के नेतृत्व में चल रहा है पर इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.
चौटाला ने कहा कि निजी स्कूल संचालक जो भारी भरकम फीस ले रहे हैं वो उनके पीछे भी लगे हुए हैं और बहुत जल्द इसका खुलासा होगा. वहीं अभय ने बरोदा उपचुनाव पर कहा कि वो इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे और उसके बाद कभी भी मध्यवर्ती चुनाव हो सकते हैं. अभय चौटाला शुक्रवार को पार्टी के एक कार्यक्रम के लिए यमुनानगर पहुंचे थे. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ.
ये भी पढ़ें- इस विदेशी तकनीक से मछली पालन कर रहे किसान, परंपरागत खेती से दोगुना मुनाफा