यमुनानगर: श्रम कल्याण राज्यमंत्री नायब सैनी रादौर पहुंचे. जहां उन्होंने हवन-पूजन कर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और चुनाव प्रचार का शंखनाद किया.
'कांग्रेस नहीं खोल पाएगी खाता'
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी नायब सैनी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में पीएम मोदी की सुनामी चल पड़ी है, पीएम मोदी के आगे कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी.
'पीएम मोदी से घबरा गए राहुल गांधी'
वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मोदी जी की लोकप्रियता से इतना घबरा चुके हैं कि वो अपनी पैतृक सीट तक छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.