यमुनानगर: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच पड़ते कलानौर बॉर्डर पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर यूरिया खाद से भरी ट्रॉली को पकड़ा है. हाइवे नंबर-344 पर मंडोली गांव (yamunanagar mandoli village) के पास सीएम फ्लाइंग ने रेड की. खबर है कि ट्रॉली में 100 से 125 तक यूरिया खाद के बैग हैं. सहारनपुर से ये यूरिया खाद अवैध तरीके से हरियाणा के यमुनानगर ले जाई जा रही थी.
कलानौर पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश और कृषि विभाग अधिकारी राकेश पोरिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और यूरिया से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. बता दें कि यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योग में अक्सर खेती में प्रयोग होने वाले यूरिया खाद से गलू बनाया जाता है. इसलिए इस खाद को अवैध (illegal urea fertilizer in yamunanagar) तरीक से यमुनानगर लाया जा रहा था.
यमुनानगर कृषि अधिकारी डॉक्टर राकेश पौरिया बताया कि सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने उन्हें फोन करके बताया कि मंडोली के पास हाईवे नंबर 344 पर सहारनपुर से अवैध रूप से भरी हुई यूरिया की ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया है, जो सरकारी यूरिया के करीब 125 बैग से भरी हुई है. ड्राइवर ना तो मौके पर यूरिया का कोई बिल दिखा पाया और ना ही वो वाहन के कोई कागजात दिखा पाया.
सीएम फलाइंग अधिकारी दिनेश कुमार के निर्देशों के अनुसार पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश अवैध रुप से यूरिया से भरे वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है और कृषि विभाग द्वारा खाद के सैंपल लिए जा रहे हैं. उसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले जांच की जाएगी. कलानौर पुलिस चौकी में इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये जांच की जा रही है.