यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक नाबालिग लड़की (yamunanagar child theft) के साथ दर्दनाक हैवानियत का मामला सामने आया है. फर्कपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती एक कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय नाबालिग ने तीन लोगों पर बच्चा चोरी कर बेचने के आरोप लगाए हैं. वहीं इसी नाबालिग का जबरन शादी करने और पति द्वारा जबरन संबंध बनाने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और आरोपी पति जेल में है. नाबालिग ने बच्चा चोरी होने की शिकायत 13 सितंबर को जिला पुलिस अधीक्षक को दी थी. 19 सितंबर की शाम थाना फर्कपुर में इसका मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
ये एक ऐसा मामला है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल 14 वर्षीय नाबालिग की पहले जबरन शादी की गई. नाबालिग ने उस वक्त अपने पति और ससुराल पक्ष पर जबरन शादी करने और पति द्वारा जबरन संबंध बनाने के आरोप लगाते हुए यमुनानगर सदर थाना में 27 अगस्त 2020 को मामला दर्ज करवाया था, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं अभी सितंबर 2021 में उसने एक बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया, लेकिन उसका बच्चा तीन दिन बाद उससे छीन लिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: दूसरे धर्म की लड़की ने शादी से किया इन्कार तो घर में घुसकर कर दी हत्या!
नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी उम्र अभी 15 साल है और पति ने उससे जबरन संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया था. जिसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान उसकी शारीरिक और मानसिक हालत बहुत खराब हो गई थी. वहीं तीन दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दिलवाकर ममीदी गांव निवासी अनवरी, कैम्प निवासी राजेश कांगड़ा और रवि अपने साथ ले गए और साजिश के तहत उससे बच्चा छीनकर अज्ञात लोगों को बेच दिया. जिसके बाद नाबालिग और उसकी मां को गाड़ी में बैठाकर जान से मारने की धमकी देते हुए एक अंजान शहर में छोड़ आए.
उन्हें वापस यमुनानगर ना आने की धमकी दी और इसकी शिकायत करने पर बच्चे को जान से मारने की भी धमकी दी. जिसके बाद वो अपनी मां के साथ जैसे तैसे यमुनानगर पहुंची और पुलिस को इसकी शिकायत दी. वहीं उसी दिन से मां-बेटी अपना घर छोड़कर इधर-उधर भटक रही हैं क्योंकि उन्हे डर है कि कहीं आरोपी उनको जानमाल का नुकसान ना पहुंचा दें. फर्कपुर पुलिस थाना प्रभारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने कल ये मामला उन्हें सौंपा है, जिस पर मामला दर्ज कर उन्होंने जांच शुरु कर दी है. जल्द ही नाबालिग और उसकी मां से इसके बारे में पूछताछ कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- पार्टी में बुलाकर कॉलेज छात्रा के साथ महिला ने करवाया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो
वहीं उन्होंने बताया कि इसी नाबालिग की शादी का मामला सदर थाना यमुनानगर में भी दर्ज है. हैरानी की बात ये है कि 13 सितंबर को मामला जिला पुलिस अधीक्षक के पास जाने के बावजूद करीब 6 दिन तक ये मामला इसी तरह अटका रहा और 6 दिन बाद नाबालिग के मामले में कार्रवाई शुरु की गई. वहीं दूसरी तरफ अभी तक शादी के मामले में भी इस नाबालिग को इंसाफ नहीं मिल पाया है.