यमुनानगर: हरियाणा के शिक्षा और पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि राज्य में चार हजार प्ले स्कूल शुरू किए जा रहे हैं. जिनमें 4000 टीचर की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. यहां बिजली पानी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने दी है. मंत्री ने कहा कि 11 सौ प्ले स्कूलों से शुरुआत की गई. अब पूरे हरियाणा में चार हजार प्ले स्कूल खोले जा रहे हैं जिनमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
हरियाणा में टूरिज्म की खस्ता हालत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की टूरिज्म बहुत ज्यादा लाभदायक स्थिति में नहीं था. लेकिन आज भी हम बाकी राज्यों से बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि इस लाइन में प्राइवेट लोग आ गए हैं. काफी होटल बन गए हैं लेकिन हम टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं.
होम स्टे पॉलिसी लाई गई है. मोरनी में पैराग्लाइडिंग, बोट, ट्रैकिंग शुरू की गई है जिससे पहले से 4 गुना ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी होम स्टे पॉलिसी को कामयाब करने के लिए जल्दी ही मोरनी में मीटिंग की जाएगी और लोगों को इसके फायदों के बारे में बताया जाएगा. इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी.
लेह लद्दाख के दौरे पर रहे व होम स्टे पॉलिसी के तहत वहां स्टे करके हरियाणा पहुंचे कंवरपाल गुर्जर ने कहा की पॉलिसी दोनों प्रदेशों की एक जैसी है. होम स्टे पॉलिसी के तहत अतिथि गृह में रहने से परिवारिक संबंध बनते हैं. होटलों में ऐसा संभव नहीं है.
वहीं उन्होंने महाराष्ट्र के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि वह अवैध सरकार थी जनता की बनाई हुई सरकार नहीं थी इसलिए ज्यादा देर नहीं चली इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.