यमुनानगर: यमुनानगर के बिलासपुर में साढ़ौरा रोड पर देर रात हुए सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी यमुनानगर ट्रैफिक पुलिस में तैनात था. लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज के पास पुलिसकर्मी की कार की अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. मृतक पुलिसकर्मी गुरुदेव दो बेटियों के पिता थे.
यमुनानगर के बिलासपुर थाना इलाके में लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक कॉलेज के पास सोमवार देर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा पेश आया. जहां यमुनानगर यातायात पुलिस में SPO के पद पर तैनात गुरुदेव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटना उस समय हुई जब वे ड्यूटी के बाद अपने घर मारवां कला की तरफ आ रहे थे. जानकारी के अनुसार जब वे अपनी कार से कॉलेज के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई.
पढ़ें: भिवानी में युवक की हत्या से मची सनसनी, ईंट मारकर आरोपी ने उतारा मौत के घाट
अचानक हुई दुर्घटना के बाद गुरुदेव की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. यमुनानगर में सड़क दुर्घटना के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि गुरुदेव की कार के साथ जिस वाहन की टक्कर हुई थी, वह मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बिलासपुर थाना इलाके में दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें: घरवाले जबरन करवा रहे थे शादी, घर छोड़कर लखनऊ भागी हरियाणा की लड़की
पुलिस ने गुरुदेव को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें दुर्घटना के बारे में पुलिस ने सूचना दी थी. पुलिस ने उन्हें बताया कि गुरुदेव की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस पर जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उसकी दुर्घटना में मौत हो चुकी है.